हरी मूंग दाल चीला चटनी रैप(Hari moong daal chilla chutney rap recipe in Hindi)

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747

हरी मूंग दाल चीला चटनी रैप(Hari moong daal chilla chutney rap recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपहरी मूँगदाल (2 घंटे भीगी हुई)
  2. 2-3हरी मिर्च
  3. 1बड़ा अदरक का टुकड़ा
  4. 1मुट्ठी हरा धनिया कटा हुआ
  5. 150 ग्रामपनीर
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचघर का मसाला
  10. नमक स्वादानुसार
  11. सेकने के लिए ऑयल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भीगी हुई दाल से पानी निकाल कर अलग कर,दाल को और हरी मिर्च को काटकर मिक्सी जार में डालकर पीस लीजिए |

  2. 2

    अब दाल को एक बर्तन निकाल कर सारे मसाले और नमक स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह से मिलाकर, अदरक को घिसकर डाले, हरा धनिया डालकर मिलाए|

  3. 3

    एक तवे को गरम कीजिए और तैयार मिश्रण से थोड़ा मिश्रण को लेकर गोल गोल घुमाकर फैलाए दोनों तरफ ऑयल डालकर मीडियम से स्लो गैस पर गोल्डेन होने तक शेक लीजिए|

  4. 4

    फिर चीले को प्लेट में रखकर चटनी लगाए, पनीर घिसकर फैलाएं, कटा हुआ हरा धनिया, हरी मिर्च और अदरक को छीलकर घिस कर डाले|

  5. 5

    फिर उसका गोल गोल घुमाकर घोल बनाकर, छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए|

  6. 6

    गरम गरम हरी मूंग दाल चीला चटनी रैप तैयार है दोस्तों चटनी या सॉस के साथ सर्व कीजिए|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

Similar Recipes