कच्चे आम का चटपटा आचार (kacche aam ka chatpata achar recipe in Hindi)

आदर्श कौर
आदर्श कौर @ak1960
Mumbai.

(मेरे फार्म हाउस के कच्चे आम।)

कच्चे आम का चटपटा आचार (kacche aam ka chatpata achar recipe in Hindi)

(मेरे फार्म हाउस के कच्चे आम।)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट्स
संपूर्ण परिवार
  1. 3-4 किलोकच्चे आम
  2. स्वादानुसारनमक (नमक वैसे कम नहीं होना चाहिए)
  3. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 2 चम्मचकलौंजी
  5. 2-3 चम्मचसौंफ, दरदरा पिसी हुई,
  6. 1 चम्मचमेथी दाने
  7. 250 ग्रामगुड़
  8. 3 चम्मचकाशमिरी लाल मिर्च पाउडर,
  9. 1 चम्मचतीखी लाल मिर्च पाउडर,
  10. आवश्यकता अनुसार सरसों का तेल ।(पौना किलो - तेज़ का सरसों तेल मैंने लिया) ।

कुकिंग निर्देश

40 मिनट्स
  1. 1

    कच्चे आमों को साफ कर के छोटे - छोटे टुकड़ों में काटकर उसमें हल्दी पाउडर 1 स्पूनऔर 2 स्पून नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें,

  2. 2

    रातभर के लिए नमक हल्दी लगे आम के टुकडे़ ढँककर रख दीजिए ।

  3. 3

    दूसरे दिन सुबह आम के टुकडे़ निकालकर धूप में 1 से 1-1/2 घंटे तक साफ कपड़े पर बिछाकर रख लें ।

  4. 4

    डेढ़ घंटे बाद एक बड़े से बर्तन में आम के टुकडे़ डालें, बाकी बचा हुआ नमक, हल्दी पाउडर,सौंफ, कलौंजी, मेथी दाने और गुड़ (बारीक काटकर गुड़ लें ।)

  5. 5

    अब सरसों तेल (राई का तेल), गैस पर अच्छा गर्म करें,धुआँ उठने तक । पूरा ठंडा होने पर तेल मसाले मिले आम के टुकड़ों पर डाल दें,अच्छी तरह से मिक्स करें।

  6. 6

    ध्यान रहे कि तेल में सारे आम के टुकडे़ अच्छी तरह से डूब जाएँ।तेल कम ना रहे।नमक की मात्रा भी कम ना हो, आचार को काँच की साफ व सूखी बरनी में रखें और हर दिन अच्छे से मिला लीजिए ।

  7. 7

    चटपटा आम का आचार 8-10 दिनों तक खाने के लायक हो जाएगा ।(आम की क्वालिटी पर निर्भर करता है, ये आम मेरे फार्म हाउस के हैं जो दस - बारह दिनों तक तैयार हो गया था ।) हैपी कुकिंग ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
आदर्श कौर
पर
Mumbai.
मुझे नई रेसेपिज़ को सीखना और बनाना अच्छा लगता है । मैंने आज तक जो कुछ भी बनाना सीखा है वह सब अपनी प्यारी माँ से सीखा है और मेरे फ्रेंड्स को मेरे हाथ से बना खाना अच्छा लगता है।खाना बनाने और उसके बनाने के तरीके को सांझा करना मुझे अच्छा लगता है इसीलिए मैं कुकपैड जैसे प्यारे से ग्रुप में शामिल हुई ।
और पढ़ें

कमैंट्स (5)

Similar Recipes