आम का चटपटा अचार (Aam ka chatpata achar recipe in Hindi)

Rachna Bhandge
Rachna Bhandge @cook_20860090
Chandigarh

आम का चटपटा अचार (Aam ka chatpata achar recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
50 लोगों के लिए
  1. 4 किलोकच्चे आम
  2. 4 लीटरसरसों का तेल
  3. 100 ग्रामसौंफ मोटी वाली
  4. 50 ग्रामकलौंजी
  5. 50 ग्रामअजवाइन
  6. 50 ग्रामजीरा
  7. 50 ग्राममेथी दाना
  8. 10 ग्रामहींग
  9. 1/2 किलोसरसो की दाल
  10. 1 किलोनमक
  11. 400 ग्रामहल्दी पाउडर
  12. 50 ग्रामकश्मीरी मिर्च पाउडर
  13. 20 ग्रामलाल मिर्च पाउडर
  14. 20 ग्रामकाली मिर्च पाउडर
  15. 20 ग्रामलौंग

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले आम को अच्छी तरह दो कर पांच ले और अपने पसंद के आकार में काट ले और उसके बीज अलग कर दे

  2. 2

    अब आम में 700 ग्राम नमक और 200 ग्राम हल्दी डालकर अछे से मिला दे और रात भर के लिए ढंक कर रखा दे और सुबह उसका सारा पानी निकाल कर अछे से सुख ले 6 से 7 घंटे

  3. 3

    अब सभी खड़े मसलो को अलग अलग रोस्ट करे औऱ उन्हें मिक्सर में दरदरा पीस ले,सरसों के8 दाल को पीसना नही है और पइसे मसलो में सभी को अछे से मिला दे और उसमे ही हींग भी मिला दे,और 1 लीटर सरसो का तेल गरम कर के ठंडा होने दे जब तेल ठंडा हो जाये तब सभी मसाले और तेल को कटे हुए आम में अच्छी तरह मिला दे और ढंक कर रखा दे

  4. 4

    2 से 3 दिन तक रोज़ सुबह शाम अचार को मिलाये और ऐसे ही रहने दे,3 दिन बाद आप उसे बरनी में भरे और बचे हुए सरसो के तेल को भी गर्म कर के ठंडा कर ले और आचार के डूबते तक तेल डाल कर रखा दे,

  5. 5

    आपका अचार तैयार है खाने के लिए आप इसे अछे से रखे तो ये सालो साल खराब नही होगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rachna Bhandge
Rachna Bhandge @cook_20860090
पर
Chandigarh

Similar Recipes