दानेदार मिल्की मिल्क केक (danedar milky milk cake recipe in Hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen

#5

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 15 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 2 लीटरदूध
  2. 300ग्रामचीनी
  3. 1/2 चम्मचघी देशी
  4. 1नींबू
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  6. आवश्यकतानुसारकटी मेवा सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को छानकर एक कढ़ाई में गैस पर बनने के लिए रखें। लगातार चलाते रहें जिससे दूध नीचे ना लगे दूध को गाढ़ा होने तक चलाएं। जब दूध आधा रह जाए तो इसमें नींबू का रस डालकर चलाएं । जिससे दूध दानेदार हो जाएगा ।

  2. 2

    दूध को थोड़ी देर और पकाएं जिससे वह गाढ़ा होता जाए। पक्के समय ही इसमें चीनी डाल दें और लगातार चलाते रहें जब तक वह जमने की कंसल्टेंसी पर ना आ जाए।

  3. 3

    लगातार चलाते हुए सुनहरा रंग आने तक पकाएं। जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाए और इसमें से खुशबू आने लगे तो इसी समय इलायची पाउडर डालकर गैस बंद करते दे।

  4. 4

    एक ट्रे में घी लगाकर बने हुए दूध के मिश्रण को एक सार जमा दे। आप चाहे तो इसे किसी कटोरे या भगोने में भी जमा सकते हैं। मैंने ट्रे में जमा कर बनाया है।

  5. 5

    इसको कुछ घंटे के लिए अच्छे से जमने के लिए छोड़ दें ।जब यह जमने की कगार पर आ जाए तो साइड से एक चाकू लगा कर चेक करें ।अगर यह काटने की स्थिति में आ गया है तो इसको अपने मनचाहे आकार में काट लें।

  6. 6

    मैंने कुछ प्लेन मिलकर के पीस रखे हैं और कुछ को गार्निश किया है मेवा से सजाकर। आप जैसा भी चाहे इसे बना सकते हैं अपने तरीके से। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और जल्दी भी बन जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes