चाउ वेर्मिसेली मसाला ए मैजिक नूडल्स

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#MaggiMagicinMinutes #Collab
आपने नूडल्स तो कई बार खाए होंगे, मगर एक बार इस तरह से मैगी मसाला के साथ चाउ नूडल्स को बनाकर खाइए, आप भी इस डिश के फैन हो जाएंगे। मेरी फैमिली में मैगी मसाला का फ्लेवर सब को बहुत ही पसंद है ,मैं अक्सर कुछ ना कुछ नई डिश मैगी मसाला से ट्राई करती रहती हूं।

चाउ वेर्मिसेली मसाला ए मैजिक नूडल्स

#MaggiMagicinMinutes #Collab
आपने नूडल्स तो कई बार खाए होंगे, मगर एक बार इस तरह से मैगी मसाला के साथ चाउ नूडल्स को बनाकर खाइए, आप भी इस डिश के फैन हो जाएंगे। मेरी फैमिली में मैगी मसाला का फ्लेवर सब को बहुत ही पसंद है ,मैं अक्सर कुछ ना कुछ नई डिश मैगी मसाला से ट्राई करती रहती हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
2 लोग
  1. 100 ग्राम चाउ नूडल्स का पैकेट
  2. 50 ग्रामवेर्मिसल्ली
  3. 2प्याज
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1गाजर
  6. 1 कपबंधा ग्रेटेड
  7. 1/2 कपबॉयल्ड स्वीट कॉर्न
  8. 1पैकेटमैगी मसाला ए मैजिक का
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 2 चम्मचटोमेटो चिली सॉस

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में पानी डालकर गैस पर चढ़ाएंगे, उसमें आधा चम्मच नमक और एक चम्मच तेल डाल देंगे, पानी के उबलने पर चाउ का पैकेट खोलकर डाल देंगे

  2. 2

    जब चाउ नूडल्स 80 परसेंट पक जाए तब वर्मीसेली डाल देंगे

  3. 3

    नूडल्स के पकने पर छन्नी में छान लेंगे और उसके ऊपर एक चम्मच तेल डालकर मिला लेंगे। सारी सब्जियों को चित्र अनुसार काट लेंगे।

  4. 4

    कढ़ाई में 4 चम्मच ऑयल डालकर गैस पर चढ़ाएंगे, ऑयल के गर्म होने पर प्याज़ डालकर तेज आंच पर 1 मिनट चलाते हुए पकाकर गाजर और शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट चलाते हुए पकाएंगे, अब बंधा डाल देंगे

  5. 5

    मैगी मसाला में नमक भी होता है इसलिए नमक उसी हिसाब से डालें।

  6. 6

    बंधा मिक्स करने के बाद स्वीट कॉर्न डालकर मिक्स करेंगे अब मैगी मसाला, स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से सब्जियों में मिक्स कर देंगे

  7. 7

    उबले हुए नूडल्स डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे, अब टमाटर चिली सॉस डालकर उसको भी अच्छे से मिक्स कर लेंगे

  8. 8

    मिक्स करने के बाद सर्विंग प्लेट में निकाल लेंगे

  9. 9

    टेस्टी चटपटा चाउ वामेसेली मैगी मसाला नूडल्स बनकर तैयार है।

  10. 10

    गरमा गरम सर्व करिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes