विदेशी पास्ता देशी स्टाइल (Videshi pasta deshi style recipe in hindi)

Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala)
Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala) @nehajai143
Lucknow

#MaggiMagicInMinutes #Collab
में Maggi Magic Masala के साथ जो बच्चो को बहुत पसंद आएगा
पास्ता बहुत तरीके से बनाया जाता है और बच्चो को बहुत पसंद आता है... तो आज हम बनाइयेगे पास्ता को देसी स्टाइल में और कुछ इस तरह से बनायेगे की ये टेस्टी और हैल्थी दोनों रहे

विदेशी पास्ता देशी स्टाइल (Videshi pasta deshi style recipe in hindi)

#MaggiMagicInMinutes #Collab
में Maggi Magic Masala के साथ जो बच्चो को बहुत पसंद आएगा
पास्ता बहुत तरीके से बनाया जाता है और बच्चो को बहुत पसंद आता है... तो आज हम बनाइयेगे पास्ता को देसी स्टाइल में और कुछ इस तरह से बनायेगे की ये टेस्टी और हैल्थी दोनों रहे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. सामग्री :
  2. 250 ग्रामपास्ता
  3. 2 छोटी चम्मचनमक
  4. 5-6 टेबल स्पूनतेल
  5. 1 लीटरपानी
  6. 1प्याज
  7. 1गाजर
  8. 2शिमला मिर्च
  9. 1 कपकटा हुआ टमाटर
  10. 1/2 टेबल स्पूनअदरक मिर्च पेस्ट
  11. 2 चुटकीहींग
  12. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. 2 टेबल स्पूनटमाटर सॉस
  14. 1 टेबल स्पूनहरी मिर्च सॉस
  15. 1 पैकेटमैगी मैजिक मसाला
  16. आवश्यकतानुसारधनिये के पत्ते

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    पहले हमे पास्ता उबला करना है उसके लिए हम पहले पानी को हाई फ्लेम पर अच्छे से गरम कर लेंगे, जब पानी में उबाल आ जाये तो गैस को मध्यम फ्लेम पर कर दे नमक और तेल डाल कर मिला ले अब इसमें पास्ता डालेंगे और बीच बीच में चलाते हुए

  2. 2

    पास्ते को उबला कर लेंगे, जब पास्ता उबला हो जाये तो उसको एक छन्नी में निकल ले

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल डाल कर मध्यम फ्लेम पर गरम करेंगे, अब इसमें प्याज़ डाल कर बस 2-3 मिनट के लिए पका ले

  4. 4

    अभी इसमें डालेंगे हींग और अदरक मिर्च का पेस्ट डाल कर मिला लेंगे अच्छे से

  5. 5

    अब डालना है बारीक कटा हुआ गाजर, शिमला मिर्च और नमक, मिला ले इनको और बस 2-3 के लिए पकाये

  6. 6

    , जब सब्जियाँ थोड़ी पक जाए तब इसमें डालेंगे टमाटर और टमाटर को भी पका लेंगे

  7. 7

    अब इसमें जायेगा काली मिर्च पाउडर, टोमेटो सॉस, ग्रीन चिली सॉस, इन सबको मिला लेंगे और अब डालेंगे इसमें उबला किया हुआ पास्ता, पास्ते को हलके हाथ से मिला लेंगे सारी चीजों के साथ में

  8. 8

    पास्ते को सुपर टेस्टी बनाने के लिए हम इसमें डालेंगे एक पैकेट मैगी मैजिक मसाला और मिला लेंगे इसको पास्ते में, आखरी में डालेंगे बारीक कटा हुआ हरा धनिया इसको भी मिला लेंगे, गैस को अब बंद करेंगे

  9. 9

    और गरमा गरम पास्ते को सर्विंग बाउल में निकाल लेंगे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala)
पर
Lucknow

Similar Recipes