सॉसी क्रीमी पास्ता

Renu_Manohar
Renu_Manohar @cook_28079221

#Asha
पास्ता बच्चों को अच्छा लगता है।आज हम ने बच्चो की पसन्द को ध्यान मे रख कर सब्जियॉ मिक्स करके पास्ता बनाया है।

सॉसी क्रीमी पास्ता

#Asha
पास्ता बच्चों को अच्छा लगता है।आज हम ने बच्चो की पसन्द को ध्यान मे रख कर सब्जियॉ मिक्स करके पास्ता बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4लोग
  1. 50 ग्राममटर
  2. आवश्यकताअनुसार मैकरॉनी एल्बो पास्ता
  3. 50 ग्रामफ़ूलगोभी
  4. 50 ग्रामफ़्रेंच बीन्स
  5. 1प्याज़
  6. 1शिमला मिर्च
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकताअनुसार मैगी मसाला ए मैजिक
  9. आवश्यकताअनुसारतेल
  10. आवश्यकताअनुसारमेयोनेज़
  11. आवश्यकताअनुसार चिली सॉस
  12. 1 छोटाचमच लहसुन अदरक का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    कुकर में 2-3 ग्लॉस पानी डाले उसमे 1छोटा चम्मच तेल और थोड़ा सा नमक डालकर पानी को उबाले । पानी में उबाल आने पर उसमे पास्ता को डाले

  2. 2

    एक उबाल आने पर गैस बंद कर दे और पास्ता को पानी से निकल ले और उसके ऊपर ठंडा पानी डाल दे और 1 छोटा चम्मच तेल डाल दे ताकि पास्ता आपस में चिपके नही ।

  3. 3

    प्याज़, फ़ूलगोभी, बीन्स, शिमला मिर्च को बारीक काटेंगे।

  4. 4

    कड़ाई में तेल डालकर लहसुन और अदरक का पेस्ट डाले

  5. 5

    उसके बाद बराक काट प्याज़ डालेंगे और थोड़ा बहुत लेंगे।

  6. 6

    प्याज़ के थोड़ा हल्का गुलाबी होने पर सब सब्जियां डाले । सब सब्जियां डालकर थोड़ी देर भुने ।

  7. 7

    फिर नमक, चिली सॉस, शेज़वान सॉस डाल कर पास्ता डालकर मिला धीरे से मिला लेंगे ताकि पास्ता नही टूटे।

  8. 8

    तो लीजिये आपका क्रीमी पास्ता तैयार है गरमागरम खुद भी खाइये और सबको खिलाइये। मेरी रेसिपीज को लाइक करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu_Manohar
Renu_Manohar @cook_28079221
पर

Similar Recipes