चिल्ली चीज़ टोस्ट (chilli cheese toast recipe in Hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2चीज़ क्यूब
  2. 2 चम्मचमेंजरेला चीज़
  3. 1 चम्मचमक्खन
  4. 6हरी मिर्च
  5. 1लाल शिमला मिर्च
  6. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा धनिया कटा हुआ
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1 चम्मचऑरेगैनो
  9. 4लहसुन की कलियां
  10. 8ब्रेड पीस
  11. आवश्यकतानुसारसेकने के लिए के लिए मक्खन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    हरी मिर्च को दरदरा पीस लें या फिर बारीक काट लें

  2. 2

    शिमला मिर्च को भी बारीक काट लें लहसुन को भी बारीक काट लें

  3. 3

    अब एक बाउल में शिमला मिर्च हरी मिर्च डाल दे चीज़ क्यूब को कद्दूकस कर लें इसी में मजा लेला चीज़ को भी कद्दूकस कर लें अब इसमें ऑरेगैनो डाल दे मक्खन और धनिया भी डाल दें

  4. 4

    अब इसमें नमक अपने हिसाब से डालें क्योंकि चीज़ और मक्खन में नमक होता है तो उसी हिसाब से नमक डालें आप हाथ से सभी चीजों को बहुत अच्छी तरह से मिक्स करें

  5. 5

    अब सभी ब्रेड पीस पर यह मिश्रण लगा ले

  6. 6

    तवे पर हल्का सा मक्खन लगाकर ब्रेड पीस रखें गैस को धीमा कर दें ढक्कन लगाकर चीज़ के पिघलने तक पकाएं

  7. 7

    आपके चीज़ चिली टोस्ट तैयार है इन ए ट्रायंगल शेप में काटकर गर्मागर्म सर्व करें इन्हें आप किसी भी समय खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes