शिमला मिर्च, आलू, टमाटर की सूखी सब्जी (shimla mirch, aloo tamatar ki sukhi sabzi recipe in Hindi)

Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश

#GA4
#WEEK4
#bellpepper
नमस्कार, शिमला मिर्च, आलू, टमाटर की सूखी सब्जी खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। साथ ही यह बहुत ही झटपट से बन जाती है। इसे बनाने के लिए सिर्फ 7 से 8 मिनट का समय लगता है। खाने में यह सब्जी बहुत अच्छी लगती है। इसे आप अपने पसंद के अनुसार रोटी, पराठा या चावल के साथ खा सकते हैं ।जब हमें जल्दी से कुछ बनाना हो या झटपट से ९किसी का लंच बॉक्स पैक करना हो उसके लिए यह सब्जी बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन होती है। आइए देखते है झटपट से बनने वाली इस सब्जी की झटपट रेसिपी

शिमला मिर्च, आलू, टमाटर की सूखी सब्जी (shimla mirch, aloo tamatar ki sukhi sabzi recipe in Hindi)

#GA4
#WEEK4
#bellpepper
नमस्कार, शिमला मिर्च, आलू, टमाटर की सूखी सब्जी खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। साथ ही यह बहुत ही झटपट से बन जाती है। इसे बनाने के लिए सिर्फ 7 से 8 मिनट का समय लगता है। खाने में यह सब्जी बहुत अच्छी लगती है। इसे आप अपने पसंद के अनुसार रोटी, पराठा या चावल के साथ खा सकते हैं ।जब हमें जल्दी से कुछ बनाना हो या झटपट से ९किसी का लंच बॉक्स पैक करना हो उसके लिए यह सब्जी बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन होती है। आइए देखते है झटपट से बनने वाली इस सब्जी की झटपट रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट लगभग
2 लोग
  1. 1बड़ा शिमला मिर्च
  2. 1बड़ा टमाटर
  3. 1बड़े आकार का उबला आलू
  4. 1प्याज (ऑप्शनल)
  5. 2छोटे चम्मच तेल
  6. 1 चुटकी हींग
  7. 1/2 छोटा चम्मचसौंफ
  8. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  12. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला
  14. 1/4 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट लगभग
  1. 1

    सबसे पहले हम शिमला मिर्च प्याज़ और टमाटर को चौकोर टुकड़ों में या फिर अपने मनचाहे टुकड़ों में काट लेंगे।

  2. 2

    अब हम एक कढ़ाई को गैस पर चढ़ाएंगे और इसमें तेल डालेंगे। तेल जब अच्छे से गर्म हो जाए तब हम इसमें हींग, जीरा और सौंफ डालेंगे।

  3. 3

    जीरा जब चटक जाए तब हम इसमें प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालेंगे। ढक्कन लगाकर 2 मिनट के लिए कम आँच पर पकाएंगे। अब हम इसमें नमक और हल्दी डालेंगे। मिक्स करेंगे और ढक कर 2 से 3 मिनट पकाएंगे।

  4. 4

    अब हम इसमें आलू को काट कर डाल देंगे और अच्छे से मिलाएंगे। 1 मिनट के लिए भूनेंगे। अब हम इसमें धनिया, लाल मिर्चा, गरम मसाला और अमचूर पाउडर डालेंगे। अच्छे से मिलाएंगे। 2 से 3 मिनट के लिए ढककर पकाएंगे।

  5. 5

    अब हम गैस बंद कर देंगे। हमारी झटपट से तैयार होने वाली स्वादिष्ट शिमला मिर्च, आलू, टमाटर की सूखी सब्जी बनकर तैयार है। इसे गरम गरम रोटी या पराठे के साथ खाए और खिलाएं। धन्यवाद🙂🙏

  6. 6
  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
पर
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश
मैं एक होम कुक हूँ।मैं एक मारवाड़ी परिवार से हूँ जहाँ खाने की बहुत सारी वैराइटी होती है।मैने बचपन से मेरी मम्मी के साथ रसोई मे उनको काम करते देखा और सीखा है। इसलिये मुझे बचपन से कुकिंग का बहुत शौक है और मुझे नई-नई रेसिपी बनाना और सीखना पसंद है और अपनी रेसिपीज को दूसरों के साथ शेयर करना भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए मैं यहां हूँ जिससे मैं हर रोज़ कुछ नया सिख सकूँ और अपनी रेसिपी से आपलोगो को भी कुछ नया बता सकूँ । अगर आप लोगों को मेरी रेसिपीज पसंद आती हो तो कृपया मुझे फॉलो करें, आप लोग चाहें तो मुझे मेरे ब्लॉग पर भी मिल सकते हैं-https://haathkirasoi.blogspot.comमेरा फ़ेसबुक पेज लिंक है👇👇https://www.facebook.com/haathkirasoi🙏🙏🙂मेरा यूट्यूब चैनल लिंक है👇👇https://youtube.com/channel/UCsVjfgfyZydqblybSTHNGWQ
और पढ़ें

Similar Recipes