मालपुआ विथ रबड़ी (malpua with rabri recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#bp
#Sarswati puja .
हमारे बिहार में ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन भगवान शिव का तिलकोत्सव हुआ था और तिलक के दिन पूआ बनाया जाता हैं । आज भी लडके के तिलक मे पूआ बना कर रिवाज के अनुसार इस पुआ को लड़की को खोंइछा मे दिया जाता है और इस पुआ को ससुराल के घर से आया पहले भोजन के रूप में खाने का रिवाज है ।सरस्वती पूजा के दिन से ही फगुआ की सुरुवात माना जाता है और पूआ खाने और अबीर गुलाल लगाने की परम्परा है ।इसलिए आज के दिन पूआ बनाकर मां सरस्वती और भगवान शिव को अबीर चढा कर नैवेद्य मे पूआ भोग लगाया जाता है ।इस परम्परागत त्योहार पर मैं भी पूआ बनाकर भोग तैयार करती हूं और अलग अलग तरीका से बनातीं हूँ ।इसबार मैं मिल्क पाउडर डालकर बनाई हूँ इससे मालपुआ काफी स्वादिष्ट बना हैं ।

मालपुआ विथ रबड़ी (malpua with rabri recipe in Hindi)

#bp
#Sarswati puja .
हमारे बिहार में ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन भगवान शिव का तिलकोत्सव हुआ था और तिलक के दिन पूआ बनाया जाता हैं । आज भी लडके के तिलक मे पूआ बना कर रिवाज के अनुसार इस पुआ को लड़की को खोंइछा मे दिया जाता है और इस पुआ को ससुराल के घर से आया पहले भोजन के रूप में खाने का रिवाज है ।सरस्वती पूजा के दिन से ही फगुआ की सुरुवात माना जाता है और पूआ खाने और अबीर गुलाल लगाने की परम्परा है ।इसलिए आज के दिन पूआ बनाकर मां सरस्वती और भगवान शिव को अबीर चढा कर नैवेद्य मे पूआ भोग लगाया जाता है ।इस परम्परागत त्योहार पर मैं भी पूआ बनाकर भोग तैयार करती हूं और अलग अलग तरीका से बनातीं हूँ ।इसबार मैं मिल्क पाउडर डालकर बनाई हूँ इससे मालपुआ काफी स्वादिष्ट बना हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट ।
10 पीस ।
  1. 1 कपमैदा ।
  2. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  3. 2 कपचीनी ।
  4. 1/4 कपकटे हुए काजू, बादाम,पिस्ता और किशमिश
  5. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 1 कपरबडी (1लीटर फुलक्रीम दूध से बनाया गया)
  7. आवश्यक्तानुसारतलने के लिए घी या रिफाइंड तेल ।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट ।
  1. 1

    सबसे पहले बर्तन में मैदा और मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और पानी डालकर गाढा़ पूआ का लोरी (घोल) तैयार कर 10 मिनट फूलने के लिए रखें ।फिर गैस आंन और चाशनी तैयार करें और इलायची पाउडर डालकर मिला लें चाशनी गाढी होनी चाहिये ।फिर कडा़ही मे घी गर्म करें ।

  2. 2

    फिर पूआ के लोरी को चम्मच से फेंटकर इलायची पाउडर और मेवा डालकर मिला लें । फिर चम्मच से पूआ तेल में डाले और सुनहरा होने तक उलट पलट कर पकाएं और गर्म चाशनी में डाल कर रस पीने पर निकाल लें ।

  3. 3

    फिर पुआ पर रबडी डालकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes