केसर पिस्ता लस्सी(kesar pista lassi recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#Feast
गर्मी में कुछ ठंडा ठंडा पीना हर किसको पसंद होता है ओर उसमे लस्सी मिल जाए तो बात बन जाए आज मैने केसर पिस्ता लस्सी बनाए है जो टेस्ट में अच्छी ही ओर गर्मी में सबकी पसंद होती है

केसर पिस्ता लस्सी(kesar pista lassi recipe in hindi)

#Feast
गर्मी में कुछ ठंडा ठंडा पीना हर किसको पसंद होता है ओर उसमे लस्सी मिल जाए तो बात बन जाए आज मैने केसर पिस्ता लस्सी बनाए है जो टेस्ट में अच्छी ही ओर गर्मी में सबकी पसंद होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 2बाउल दही
  2. 5-6 चमचचीनी(टेस्ट के हिसाब से)
  3. 2-3आइस क्यूब
  4. 3-4केसर के धागे
  5. चुटकीभर पीला कलर (ऑप्शनल है)
  6. 4-6पिस्ता
  7. 2-3काजू
  8. 2-3बादाम
  9. गार्निशिंग के लिए:_
  10. पिस्ता,बादाम,काजू, ओर केसर के धागे

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले दही को मिक्सी में डाले ओर उसमे चीनी डाले|

  2. 2

    अब उसमे आइस क्यूब,केसर के धागे,पिस्ता, बादाम और काजू और पीला कलर डाल कर मिक्सी में क्रश कर ले|

  3. 3

    अब केसर पिस्ता लस्सी को एक बाउल में निकाल ले ओर उसमे काजू,बादाम और पिस्ता डाले ओर मिक्स करे|

  4. 4

    अब अच्छे से मिक्स करे ओर सर्विंग गिलास में ले ओर ऊपर से गिलास में केसर के धागे,पिस्ता,काजू और बादाम डाले|

  5. 5

    अब इसी तरह दोनो गिलास को गार्निश करे ओर सर्व करे अगर आपको इलायची पसंद है तो डाल सकते है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes