प्याज़ की पकौड़ी (pyaz ki pakodi recipe in Hindi)

Richa Charan Pahari
Richa Charan Pahari @R12c

*Dishes from my state*
Hastag #st3*

प्याज़ की पकौड़ी (pyaz ki pakodi recipe in Hindi)

*Dishes from my state*
Hastag #st3*

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20से 25मिनट
2से 4लोग
  1. 2 प्याज़ -बड़े,
  2. 2बड़े चम्मचबेसन,
  3. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  4. 2 मिर्च 2
  5. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर,
  6. 1/4चम्मचगरम मसाला ,
  7. 1/4 चम्मचगोलकी पाउडर
  8. 1/4 चम्मचमिर्च पाउडर,
  9. स्वाद अनुसारनमक ,
  10. 1/2 चम्मच सूजी
  11. आवश्यकतानुसारतलने के लिए ऑयल

कुकिंग निर्देश

20से 25मिनट
  1. 1

    प्याज को अच्छे से धोकर कर लंबे-लंबे आकार में कट कर ले और एक बॉल में रखें इसमें दो चम्मच बेसन डालें,एक से दो हरी मिर्च, मिर्च पाउडर, गोलकी पाउडर,धनिया पाउडर,गरम मसाला,हल्दी,नमक स्वाद अनुसार और उसके बाद सूजी डालें सूजी से कुरकुरे होते हैं पकौड़े अब सब को अच्छी तरह मिक्स कर लें और हाथों की सहायता से उसे गोल कर के हाथों की सहायता से दवा दें अब उससे चैप्टा आकार दे दे फिर ऑयल मे डालकर आगे पीछे पलट कर ब्राउन करें मीडियम फ्लेम मैं अच्छे से पक जाएऔर कुरकुरा हो जाए तो हम उसे निकाले,

  2. 2

    हमारे प्याज़ के पकौड़े तैयार है उसे हरी चटनी हैसॉस के साथ खाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Charan Pahari
पर

Similar Recipes