बुंदी का रायता (boondi ka raita recipe in Hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपबुंदी,
  2. 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर,
  3. 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर,
  4. ¾ कप फेटा हुआ दही,
  5. स्वादानुसार,नमक
  6. 1 चम्मचतड़का
  7. 2-3 सूखी लाल मिर्च,
  8. 1 चम्मच जीरा,
  9. 1 चम्मच तेल
  10. आवश्यकतानुसार पुदीने के पत्ते ।

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    फेटे हुये दही में नमक, काली मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर औ चाट मसाला डालकर मिलायें बुंदी डालकर मिलायें ।

  2. 2

    तडका:-- तड़के के लिए तड़का पैन में तेल गरम करें उसमें जीरा डालें सूखी लाल मिर्च डालें मिर्च का रंग बदलने पर बुंदी मिश्रण में डालकर मिलायें

  3. 3

    ।पुदीने के पत्ते और तली हुई लाल मिर्च डालकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes