अंकुरित चना मूंग आलू सलाद (ankurit chana moong aloo salad recipe in Hindi)

आदर्श कौर
आदर्श कौर @ak1960
Mumbai.

आज हम।सभी को बेहद ही सेहतमंद रहने की आवश्यकता है । अंकुरित चना, मूंग व आलू प्रोटीन, फाइबर ,कार्बोहाईड्रेट से भरपूर होते हैं, अत: इम्यूनिटि बढ़ाने का आसानी से उपलब्ध एक घरेलु उपाय है, इसलिए आप सबसे निवेदन है कि आप सब इसका सेवन अवश्य किया कीजिए ।
#Immunity.

अंकुरित चना मूंग आलू सलाद (ankurit chana moong aloo salad recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

आज हम।सभी को बेहद ही सेहतमंद रहने की आवश्यकता है । अंकुरित चना, मूंग व आलू प्रोटीन, फाइबर ,कार्बोहाईड्रेट से भरपूर होते हैं, अत: इम्यूनिटि बढ़ाने का आसानी से उपलब्ध एक घरेलु उपाय है, इसलिए आप सबसे निवेदन है कि आप सब इसका सेवन अवश्य किया कीजिए ।
#Immunity.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6-7 मिनट्स
3लोग
  1. 1/2 कपअंकुरित काले चने, (घर पर तैयार किए हुए ।)
  2. 1/2 कपअंकुरित साबुत मूंग , (घर पर तैयार किए हुए ।)
  3. 1 चम्मच चाट मसाला,
  4. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च,
  5. स्वादानुसारनमक,
  6. 2उबले हुए आलू, (स्लाइस किए हुए)
  7. 1नींबू।

कुकिंग निर्देश

6-7 मिनट्स
  1. 1

    अंकुरित चना व मूंग प्लेट में सजाए, उबले स्लाइस किए हुए आलू प्लेट में रखें ।

  2. 2

    प्ले में नींबू निचोड़ दीजिए और एक -एक स्लाइस नींबू की प्लेट में बीचोंबीच सजा दीजिए ।

  3. 3

    चाट मसाला व लाल मिर्च पाउडर स्प्रिंकल करें, लीजिए आपके लिए इम्यूनिटि बूस्टर सलाद तैयार है ।
    इम्यूनिटि बढ़ाएँ स्वस्थ रहें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
आदर्श कौर
पर
Mumbai.
मुझे नई रेसेपिज़ को सीखना और बनाना अच्छा लगता है । मैंने आज तक जो कुछ भी बनाना सीखा है वह सब अपनी प्यारी माँ से सीखा है और मेरे फ्रेंड्स को मेरे हाथ से बना खाना अच्छा लगता है।खाना बनाने और उसके बनाने के तरीके को सांझा करना मुझे अच्छा लगता है इसीलिए मैं कुकपैड जैसे प्यारे से ग्रुप में शामिल हुई ।
और पढ़ें

Similar Recipes