झाल मुरी (Jhal muri recipe in Hindi)

Kritika
Kritika @Kritcook

#hn
इसको सूखा भेल भी बोलते हैं।

झाल मुरी (Jhal muri recipe in Hindi)

#hn
इसको सूखा भेल भी बोलते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममुरी
  2. 3 टी स्पूनसिंग
  3. 3 टी स्पूनकटा सूखा नारियल
  4. 1 टीस्पूनराई,जीरा
  5. 2 चुटकीहींग
  6. 1 टी स्पूनपीसी हुई शक्कर
  7. 2सूखी लाल मिर्च
  8. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 कपकोई भी नमकीन(सेव, बून्दी,)
  11. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  12. 1/4 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  13. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करने रखेंगे फिर उसको अंदर मूंगफली डालेंगे और दल के ले लेंगे फिर सूखे नारियल को पट्टी की तरह काटेंगे और उसको भी तल के निकाल देंगे फिर उसी तेल में राई जीरा सूखी हरी मिर्च नीम के पत्ते चटका आएंगे।

  2. 2

    फिर उसके अंदर लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर चाट मसाला गरम मसाला पाउडर धनिया जीरा पाउडर डालकर मुरी डालेंगे अच्छे से मिक्स करेंगे। फिर उसके अंदर सभी नमकीन जो है वह अपने मन पसंद का डाल सकते हैं।।

  3. 3

    फिर शक्कर डालें अच्छे से मिक्स करें ठंडा करके टाइट कंटेनर के अंदर आप भर सकते हैं तैयार है जाल मुरी चटपटा सूखा भेल।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kritika
Kritika @Kritcook
पर

Similar Recipes