मैंगो ड्राईफ्रूट आइसक्रीम

Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
शेयर कीजिए

सामग्री

8 घंटा
7-8 सर्विंग
  1. 2 कपमलाइ
  2. 1 कपपक्के आम कटे हुए
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1/2 कपदूध
  5. 1/2 कपकाजू-बादाम का पाउडर
  6. 1प्लेट आइस क्यूब्स
  7. आम के टूकडे़

कुकिंग निर्देश

8 घंटा
  1. 1

    आम के टूकडे़ कर लो। फीर दूध, चीनी और आम को मिक्षर जार में लेकर पीस लो।

  2. 2

    अब एक बडे़ बतॅन में आइसक्यूब्स डाल दो और उसके उपर दूसरे बतॅन में मलाइ डालकर फैंट लो।

  3. 3

    फीर दूध और आम का मिश्रण बनाया था, वह डालकर 10 मिनिट फैंट लो। अब काजू-बादाम का पाउडर डालकर मिक्स कर लो।

  4. 4

    प्लास्टिक का डिब्बा लेकर मिश्रण को डाल दो और प्लास्टिक शीट रखकर ढक्कन बंद कर दो और 8 घंटा के लिए सेट करने रख दो।

  5. 5

    तो तैयार है मैंगो ड्राईफ्रूट आइसक्रीम। आम के टुकडे़ और पीस्ता डालकर सवॅ करो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
पर

Similar Recipes