सोयाबीन सीख कबाब(soyabean seekh kbab recipe in hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोग
  1. 1बड़ा कप सोयाबीन
  2. 2प्याज
  3. 5हरी मिर्च
  4. 7-8लहसुन की कली
  5. 3 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 1 बड़ा चम्मचहरी धनिया
  7. 2छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. 1 बड़ा चम्मचअरारोट
  16. 1 बड़ा चम्मचमैदा
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1 छोटा चम्मचकेवड़ा वाटर
  19. नमक स्वाद अनुसार
  20. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन गर्म पानी डालकर सोयाबीन को 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दें

  2. 2

    सबसे पहले एक प्लेट में हरी धनिया हरी मिर्च प्याज़ लहसुन अदरक मिक्सी के जार में पीस ले

  3. 3

    मसाले एक बाउल में निकाल ले सोयाबीन को हाथों की सहायता से पानी निकालकर मिक्सी के जार में पीस लें पिसी हुई सोयाबीन को मसाले में डाल कर

  4. 4

    अच्छे से मिला ले एक प्लेट में सूखा मसाला निकालने हल्दी धनिया मिर्चा अमचूर पाउडर काली मिर्च पाउडर कश्मीरी लाल मिर्च

  5. 5

    सारा मसाला मिला ले अरारोट मैदा नमक

  6. 6

    केवड़ा वाटर मिला ले 5 मिनट के लिए ढक कर फ्रिज में रख दें

  7. 7

    5 मिनट बाद फ्रिज से निकालकर एक प्याली में पानी रख ले हाथों में पानी लगा कर एक तीली में लगाकर

  8. 8

    गैस पर बर्तन रखकर गर्म करें तेल लगा ले कवाबआपको चारों तरफ से शेक ले

  9. 9

    सोयाबीन कबाब तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes