सोयाबीन पुलाव (soya bean pulao reicpe in Hindi)

sarita kashyap
sarita kashyap @avisarita1987

#box#b
पुलाव बहुत तरह से बनाया जाता है और हर तरह का पुलाव बहुत ही टेस्टी होता है

सोयाबीन पुलाव (soya bean pulao reicpe in Hindi)

#box#b
पुलाव बहुत तरह से बनाया जाता है और हर तरह का पुलाव बहुत ही टेस्टी होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीछोटी सोयाबीन
  3. 1/2मूंगफली दाना
  4. 1बड़ा प्याज़ कटा हुआ
  5. 1बड़ा टमाटर कटा हुआ
  6. 2,3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1अदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  8. 1आलू कटा हुआ
  9. आवश्यकतानुसार बारीक कटा हरा धनिया
  10. आवश्यकता अनुसार बनाने के लिए रिफाइंड तेल या देशी घी
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/4 चम्मचहींग
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    चावल अच्छे से साफ कर लें और पानी से धो लें 10 मिनट तक भीगा लें मूंगफली दाना को थोड़ा भुन ले सोयाबीन को 5 मिनट तक भिगा लें फिर पानी निचोड़ लें और एक चम्मच तेल में हल्का तल लें

  2. 2

    एक कुकर में तेल डालकर गरम करें अबहींग, जीरा डालें अब कटा प्याज, अदरक,हरी मिर्च डालकर सुनहरा होने तक पकाएं अब टमाटर डालें और नमक डाल दें

  3. 3

    जब टमाटर पक जाए तो सारे मसाले डाले और तेल छोड़ने तक भूनें अब सोयाबीन, आलू,मूंगफली दाना, चावल,हरा धनिया और पानी डालकर अच्छे से मिला लें कुकर बन्द कर के एक सीटी लगा लें और दुसरी सीटी आने से पहले गैस बंद कर दें थोड़ी देर बाद कुकर खोले

  4. 4

    सोयाबीन पुलाव बन कर तैयार है गर्मा गर्म परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sarita kashyap
sarita kashyap @avisarita1987
पर

Similar Recipes