ब्रेड पिज़्ज़ा(bread pizza recipe in hindi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1५ मिनट
२ लोग
  1. 6स्लाइस ब्रेड के
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 2 टेबलस्पूनदही
  4. 1हरी शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
  5. 2प्याज (बारीक कटे हुए)
  6. 1टमाटर (बारीक कटे हुए)
  7. 1/2 कपकद्दूकस किया हुआ चीज़
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  9. 1 चम्मचऑरेगैनो
  10. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  11. नमक स्वादअनुसार
  12. 4 टेबलस्पूनतेल
  13. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

1५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड को राउंड शेप में कट कर लेंगे।

  2. 2

    एक बाउल में सूजी लेंगे, थोड़ा दही और थोड़ा पानी डालकर एक बैटर रेडी करेंगे,सूजी और दही के बैटर को थोड़ा गाढ़ा ही रखेंगे।

  3. 3

    अब तिनों बारीक कटी हुई सब्जियां लेंगे,उसमें कालीमिर्च का पाउडर और स्वाद अनुसार नमक मिलाएंगे।

  4. 4

    अब हम ब्रेड का एक पीस लेंगे,उसके उपर सूजी का पेस्ट लगाएंगे, उसके उपर कटी हुई सब्जियां रखेंगे, गैस ऑन करके तवे को मीडियम हाईफ्लैम पे रखेंगे,तवे पे थोड़ा सा ऑयल डालेंगे, ब्रेड को तवे पर रखेंगे जहां पर सब्जियां लगाई है उसको हम ऊपर की साइड रखेंगे और ब्रेड वाली साइड तवे पर रखेंगे, फिर एक ढक्कन से ढकदेंगें २मिनट के लिए,ताकी ब्रेड नीचे से थोड़ी क्रिस्प हो जाए, फिर हम ब्रेड को पलट देंगे।

  5. 5

    जब ब्रेड अच्छे से सीक जाए,फिर हम ब्रेड को एक प्लेट में निकाल लेंगे, ब्रेड के ऊपर कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालेंगे, इसके ऊपर ऑरेगैनो और चिली फ्लेक्स डालेंगे,फिर इसे गरमा-गरम सर्व करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

Similar Recipes