चीज़ी मसाला पाव(cheesy masala pav recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#box
#d
#pyaj
#bread
मसाला पाव मेरे घर में सभी को बहुत पसंद है. और साथ में अगर चीज़ और हो तो और भी बढ़िया. तो आज ब्रेकफास्ट में बना लिया चीज़ी मसाला पाव। बहुत यम्मी बना और सबने बहुत खुश होकर खाया. मैंने भी खुश क्योंकि इसी बहाने मेरी बेटी ने सब्जियाँ भी खा लीं.

चीज़ी मसाला पाव(cheesy masala pav recipe in hindi)

#box
#d
#pyaj
#bread
मसाला पाव मेरे घर में सभी को बहुत पसंद है. और साथ में अगर चीज़ और हो तो और भी बढ़िया. तो आज ब्रेकफास्ट में बना लिया चीज़ी मसाला पाव। बहुत यम्मी बना और सबने बहुत खुश होकर खाया. मैंने भी खुश क्योंकि इसी बहाने मेरी बेटी ने सब्जियाँ भी खा लीं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
4लोग
  1. 5-6बन
  2. गार्लिक स्प्रेड के लिए -
  3. 2-3 टेबल स्पूनमक्खन
  4. 7-8लहसुन की कली क्रश की हुई
  5. 1 टेबल स्पूनबारीक़ कटा हरा धनिया
  6. 1/2 टी स्पूननमक
  7. 1/2 टी स्पूनचिली फ्लेक्स
  8. 1/2 टी स्पूनओरेगानो
  9. वेजी मिक्चर के लिए -
  10. 1प्याज़ बारीक़ कटा
  11. 1/4 कपबंदगोभी बारीक़ कटा
  12. 1/2 कपबारीक़ कटी गाजर, फ्रेंच बीन्स
  13. 1टमाटर बारीक़ कटा
  14. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  15. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक़ कटी
  16. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  17. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  18. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  19. 1 टी स्पूननमक
  20. 2 टेबल स्पूनतेल
  21. 2-3चीज़ क्यूब्स
  22. 1 टेबल स्पूनमक्खन पाव सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    मसाला पाव की सभी सामग्री एकत्रित कर लें.

  2. 2

    पैन में तेल गर्म करें,प्याज़ डालें ुर हल्का सुनहरा होने तक भूनें।

  3. 3

    अब मसाले डालें. सौते करें, फिर टमाटर और सभी सब्जियाँ डालें और कुछ देर चलाते हुए पका लें और आंच से उतार लें.

  4. 4

    मक्खन, लहसुन, कटी हरी धनिया, नमक, चिली फ्लेक्स और ओरेगानो को मिलाकर पेस्ट बना लें.सभी पाव को दो टुकड़ों में काट लें.

  5. 5

    पाव के टुकड़ों को मक्खन लगाकर तवे पर हल्का शेक लें. अब नीचे वाले टुकड़े पर गार्लिक स्प्रेड फैलाये और उसपर सब्जियों का मसाला डालें.

  6. 6

    अब इस पर चीज़ घिस कर डालें और ऊपर वाले पाव के टुकड़े से ढक दें. ऊपर से भी चीज़ घिस कर डालें।

  7. 7

    अब तवे पर मक्खन फैलाकर मसाला पाव रखें और 1मिनट के लिए ढककर बिलकुल धीमी आंच पर पकाएं, चीज़ पिघल जायेगा।

  8. 8

    पाव को तवे से हटा लें और तुरंत सर्व करें.

  9. 9

    टेस्टी चीज़ी मसाला पाव सर्व करने के लिए तैयार हैं।

  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes