मोजितो (Mojito recipe in Hindi)

Namita
Namita @nehashree123

मोजितो (Mojito recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट
  1. 4,5नींबू की स्लाइस
  2. 7,8ड्रॉप्स मोजीटो सिरप
  3. 500मिली सोडा
  4. स्वादानुसारनींबूका रस
  5. 4,5क्यूब क्रश किए हुए बर्फ़
  6. 40मिली शुगर सिरप
  7. 8,10पुदीना पत्ती क्रश की हुई

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट
  1. 1

    मोजिटो बनाने के लिए सबसे पहले लिम्बू को राउंड शेप में काट ले.और उसमें से बिंज निकल के फ़ेक दे.

  2. 2

    अब एक गिलास में चीनी, नींबू और पुदीने की पत्त्तीयों को डालकर अच्छे से कूठ लें।

  3. 3

    इसके बाद उसमें कुचली हुई बर्फ़ और नींबूका रस डाले.और थोड़ा नमक डालकर अच्छे से मिला ले.

  4. 4

    अब इसमें उप्पर से सोडा डाल दे.और अच्छे से मिक्स करे.और लेमन की कटी हुई रिंग को गिलास को उप्पर से डेकोरेट कर दे.आपका ठंडा ठंडा लेमन मोजितो तयार है.इसे ठंडा ठंडा सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Namita
Namita @nehashree123
पर

Similar Recipes