बिस्कुट बॉल लड्डू (biscuit ball ladoo recipe in Hindi)

Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
Jhansi

#ebook2021 #week10
बिस्कुट से बनने वाली यह रेसिपी बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाती है और हम इसे बिना गैस के मिनटों में बना सकते आप भी तो आप भी इस मजेदार रेसिपी को बनाकर इसका स्वाद ले

बिस्कुट बॉल लड्डू (biscuit ball ladoo recipe in Hindi)

#ebook2021 #week10
बिस्कुट से बनने वाली यह रेसिपी बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाती है और हम इसे बिना गैस के मिनटों में बना सकते आप भी तो आप भी इस मजेदार रेसिपी को बनाकर इसका स्वाद ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-12 मिनट
8-10 बॉल
  1. 2बिस्कुट पैकेट (पीस 18-20)
  2. 1 चम्मचबटर
  3. 2 चम्मच(रोज़ सिरप)
  4. 2-3चम्मच(मिल्क ठंडा)या आवश्यकतानुसार
  5. 2-3 चम्मचगरी का बुरादा
  6. 1 चम्मचपिसी चीनी

कुकिंग निर्देश

10-12 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम बिस्कुट में से क्रीम निकाल कर एक अलग बाउल में रख लेंगे और बिस्कुट को मिक्सी जार में डाल कर पाउडर बना लें मैंनेइलायची फिलेवर के बिस्कुट लिए है आप अपनी मनपसंद के कोई भी ले सकते है

  2. 2

    अब बिस्कुट के पाउडर को एक बाउल मे डाले उसमे बटर,रोज़सिरप और मिल्क डाल कर एक स्मूथ सा डो बना ले

  3. 3

    अब बिस्कुट बाली क्रीम में गरी का बुरादा और चीनी डाल कर मिला ले अगर थोड़ा सूखा लगे तो उसमें एक चम्मच मिल्क मिलाकर उसे बाइंड कर ले और उसकी छोटी छोटी सी बॉल्स बनाकर तैयार कर ले

  4. 4

    अब बिस्कुट के डो की भी लोहिया बना ले अब एक लोई उठाकर हाथों पर रखें और उसे थोड़ा सा दबाकर उसमें क्रीम बाली बॉल्स रखें और उससे कवर कर के चिकना गोल सेप दे

  5. 5

    अब बॉल्स पर गरी के बुरादा की कोटिंग करे अब 2-3 घंटे के लिए फ्रिज मे सेट होने के लिए रख दे

  6. 6

    अब हमारे बिस्कुट बॉल्स बनकर तैयार है आप इसे कट कर कर भी सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
पर
Jhansi

Similar Recipes