कुरकुरी भिंडी (kurkuri bhindi recipe in Hindi)

vinita rai
vinita rai @vinitarai05

#cwar

आज हम यहां पर कुरकुरी भिंडी की विधि आप सब के साथ शेयर करेंगे। जो बनाने में तो आसान है ही यह चावल दाल के साथ और खिचड़ी के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। तो चलिए क्रिस्पी और कुरकुरी भिंडी की विधि नीचे देखते हैं।

कुरकुरी भिंडी (kurkuri bhindi recipe in Hindi)

#cwar

आज हम यहां पर कुरकुरी भिंडी की विधि आप सब के साथ शेयर करेंगे। जो बनाने में तो आसान है ही यह चावल दाल के साथ और खिचड़ी के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। तो चलिए क्रिस्पी और कुरकुरी भिंडी की विधि नीचे देखते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
  1. 250 ग्रामभिंडी
  2. 1/4 चम्मचचौथाई हल्दी पाउडर
  3. 1/2 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  4. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  6. 1 बड़ा चम्मचचावल का आटा
  7. 1 बड़ा चम्मचकॉर्नफ्लोर पाउडर(आप इसे चाहे तो नहीं भी डाल सकते ह
  8. 3 बड़े चम्मचबेसन
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  11. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम भिंडी को धोकर पानी अच्छे से सूखा लेंगे, पानी बिल्कुल नहीं होना चाहिए। अब हम भिंडी को आधे आधे भाग में बांट लेंगे। उस आधे भाग का बीच से चीरा लगाकर हम आधा आधा भाग काट लेंगे अब बीच में से बिज को हम निकाल देंगे इस बीज को आप चक्कू से या दोनों अंगूठे से दबाते हुए निकाल सकते हैं फिर हम उस भिंडी के दो भाग कर लेंगे कुल मिलाकर हम भिंडी के 4-4 भाग कर लेंगे बीज निकालते हुए। सभी भिंडीओ को हम ऐसे ही काट लेंगे यहां पर जो टाइम लगता है इसे बनाने में वह भिंडी को काटने में ही लगता है ।

  2. 2

    अब हम एक कटोरी में कटी हुई भिंडी को लेंगे उसमें हम लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और चार चम्मच बेसन, कॉर्न फ्लोर चावल का आटा सभी को एक साथ अच्छे से भिंडी के ऊपर कोट कर लेंगे मिक्स कर लेंगे। अब हम आखरी में नमक डालेंगे नमक सबसे बाद में डालेंगे क्योंकि नमक पानी छोड़ने लगता है इसलिए नमक हम तलने के टाइम पर डालेंगे।

  3. 3

    अब एक तरफ हम कढ़ाई में तेल को गर्म करेंगे आंच हमारा तेज रहेगा उसमें हम कटी हुई भिंडी को डालकर भूरा होने तक तलेंगे बीच में हम आंच को मध्यम कर लेंगे 1 मिनट के लिए,फिर हम निकालने के टाइम में आंच को तेज कर लेंगे। भिंडी क्रिस्पी और सुनहरे कलर की हो जाए तो उसे हम निकाल देंगे।

  4. 4

    क्रिस्पी और कुरकुरी भिंडी तैयार है इसे आप चावल दाल या खिचड़ी या आप चाहे तो इसे चाय के साथ भी खा सकते हैं यह बहुत ही टेस्टी लगता है। उम्मीद करती हूं कि आपको यह रेसिपी पसंद आएगी। अपने अनुभव कमेंट कर कर जरूर बताएं।
    धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vinita rai
vinita rai @vinitarai05
पर
मेरा नाम विनीता राय है ,मैं उत्तर प्रदेश से हूं, और अभी मैं राउरकेला उड़ीसा में रहती हूं। मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है। नए-नए व्यंजनों को बनाना और उन्हे सीखना मुझे बहुत पसंद है ,अपने बनाए हुए कुछ व्यंजनों की रेसिपी मैं यहां बता रही हूं उम्मीद है आप सभी को मेरी रेसिपी पसंद आएगी । मेरा यूट्यूब पर खुद का चैनल है जिसका नाम है ,swad ki potli by vinitaधन्यवाद
और पढ़ें

Similar Recipes