ग्रेवी वाली मछली(gravy wali machli recipe in hindi)

Pragya Priya
Pragya Priya @Prgsd191411H
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 1/2 किलोरेहू मछली
  2. 300 ग्रामसरसों का तेल
  3. 1 इंच (टुकड़ा)अदरक
  4. 8-10 कलियांलहसुन
  5. 5-6लाल मिर्च
  6. 2 बडे़ चम्मचसरसों (राइ)
  7. 10-15मेंथी दाने
  8. 1/2 टी सपून (साबूत)जीरा
  9. 1/2 टी सपूनधनिया
  10. 5-8 दानेगोल मिर्च -
  11. 2 टेबल सपूनहल्दी
  12. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मछली को धो कर साफ कर ले और उसमें हलदी, नमक, और एक चम्मच तेल मिला कर १० -१५ मिनट के लिए छोड़ दें|

  2. 2

    अब सारे मसाले को मिक्सी में अलग अलग पिस ले |

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करे और फिर उसमें एक एक करके मछली को तलकर निकाल ले|

  4. 4

    अब बचे हुए तेल में मेथी दाना का फोरन दे, जब ये हलके भूरे रंग का हो जाए तब पिसे हुए मसाले का मिश्रण तैयार कर गरम तेल में अच्छे से भून ले, (इन मसाले के मिश्रण में हलदी, नमक को भी मिला ले) जब मसाले ठीक से भून जाए तो ग्रेवी के लिए उसमें पानी डाल कर खौला ले|अब उसमें कटे हुए टमाटर और तली हुई मछलियों को डाल कर ग्रेवी को गाढ़ी होने तक खौला लें, अब ये गरमा गरम चावल के साथ परोसे जाने के लिए तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pragya Priya
Pragya Priya @Prgsd191411H
पर

कमैंट्स

Similar Recipes