बिहारी मछली करी (Bihari Machli curry recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#DC #week4
#win #week5
वैसे तो मछली गरमियों में भी मिलती है और खाते हैं लौंग . लेकिन ठंड में मछली खाने का मज़ा ही कूछ और हैं. ठंड में मछली जैम जाती हैं जो खाने में और भी टेस्टि लगतीं हैं. घर के सभी लौंग जमी हुई मछली खाना पसंद करते हैं. रात को बना के रख दें सुबह जैम जाती हैं. तब खाएं.

बिहारी मछली करी (Bihari Machli curry recipe in Hindi)

#DC #week4
#win #week5
वैसे तो मछली गरमियों में भी मिलती है और खाते हैं लौंग . लेकिन ठंड में मछली खाने का मज़ा ही कूछ और हैं. ठंड में मछली जैम जाती हैं जो खाने में और भी टेस्टि लगतीं हैं. घर के सभी लौंग जमी हुई मछली खाना पसंद करते हैं. रात को बना के रख दें सुबह जैम जाती हैं. तब खाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2मिडियम साईज वाली मछली
  2. 1 कटोरीसरसों लहसुन का पेस्ट
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकता अनुसारतेल
  5. 1टमाटर
  6. 1/2 कटोरीकटे हुए धनिया पत्ती
  7. 1 चमचपंचफोरन मसाले

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मछली को धो के साफ कर लेंगे. फिर मछली में नमक, मिर्च पाउडर, हल्दीपाउडर, डाल कर मिला देंगे. एक कढ़ाई में तेल गरम करेंगे और उसमें मछली को डाल कर तल लेंगे. मछली को पूरा गोलडन होने तक चलेंगे.

  2. 2

    सभी मछलियों को तल कर निकाल लेंगे. फिर उसी कढ़ाई में फिर से तेल गरम करेंगे और उसमें पंचफोरन डाल कर चटका लेंगे. फिर उसमें सरसों लहसुन का पेस्ट, नमक, हलदी, मिर्च पाउडर डाल देंगे. फिर कटे हुए टमाटर भी डालें और मसाले को अच्छा से भून लेंगे.

  3. 3

    जब मसाले से तेल उपर आने लगे तो उसमें आवश्यकता अनुसार पानी डाल देंगे. और 3,4 उबाल आने देंगे. जब पानी उबल जाएं तो उसमें तले हूए मछली को डाल कर अच्छे से मिला देंगे और गैस औफ कर लेंगे. उपर से कटे हुए धनिया पत्ती डाल देंगे.

  4. 4

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि बिहारी मछली करी. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं.

  5. 5

    ईसे चावल के साथ र्सव करें. ठंड के मौसम में ईसे जमा कर खाएं. ये और भी टेस्टि लगतीं हैं.

  6. 6

    बड़ी मछली से जयादा टेस्टि छोटी वाली मछली लगतीं हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes