दही सैंडविच(dahi sandwich recipe in hindi)

Manju Gupta
Manju Gupta @manjulata
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपदही, गाढ़ा
  2. 2 टेबल स्पूनगाजर, कद्दूकस किया हुआ
  3. 2 टेबल स्पूनगोभी, बारीक
  4. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च, कुटी हुई
  5. 2 टेबल स्पूनशिमला मिर्च,
  6. 2 टेबल स्पूनकॉर्न, उबला हुआ
  7. 1/4 टी स्पूननमक
  8. 8स्लाइस ब्रेड, सफेद / भूरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कपड़े से बिछे हुए बड़े कटोरे में छलनी रखकर दही (हंग कर्ड) तैयार करें।
    इसमें 2 कप गाढ़ा दही डालें और कसकर बांध लें।
    इसे 2 घंटे के लिए या तब तक ठंडा करें जब तक दही सारा पानी छोड़ न दे और गाढ़ा न हो जाए।
    2 घंटे के बाद, दही गाढ़ा और क्रीमी हो जाता है।

  2. 2

    फिर 2 टेबलस्पून गाजर, 2 टेबलस्पून गोभी, 2 टेबलस्पून शिमला मिर्च, 2 टेबलस्पून कॉर्न, ¼ टीस्पून काली मिर्च और ¼ टीस्पून नमक मिलाएं।

    सबकुछ अच्छी तरह मिलाएं और एक तरफ रख दें।

  3. 3

    ब्रेड पर, तैयार दही सैंडविच स्टफिंग के 2 टेबलस्पून फैलाएं।

    ब्रेड के एक और स्लाइस से ढकें और धीरे से दबाएं।

    आधा काटें और दही सैंडविचf परोसें या बच्चों के लंच बॉक्स में पैक करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manju Gupta
Manju Gupta @manjulata
पर

Similar Recipes