दलिया की खीर (daliya ki kheer recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#wh
#aug
फाइबर युक्त दलिया स्वास्थ्य और सेहत दोनों ही दृष्टिकोण से लाभपूर्ण है.बढ़ते हुए बच्चों और डायबिटीज के पेशेंट के लिए यह बहुत अच्छा रहता है. आप इसे सुबह नाश्ते के समय या मिठाई के तौर पर भी सर्व कर सकते हैं. खाना खाने के बाद इसे डिजर्ट के रूप में भी परोस सकते हैं. मीठी दलिया जितनी गर्म अच्छी लगती है उतनी ही ठंडी भी अच्छी लगती हैं. वस्तुतः दलिया अपने आप में एक संपूर्ण आहार भी है जो बहुत कम सामग्री में आसानी से बन जाता है |

दलिया की खीर (daliya ki kheer recipe in Hindi)

#wh
#aug
फाइबर युक्त दलिया स्वास्थ्य और सेहत दोनों ही दृष्टिकोण से लाभपूर्ण है.बढ़ते हुए बच्चों और डायबिटीज के पेशेंट के लिए यह बहुत अच्छा रहता है. आप इसे सुबह नाश्ते के समय या मिठाई के तौर पर भी सर्व कर सकते हैं. खाना खाने के बाद इसे डिजर्ट के रूप में भी परोस सकते हैं. मीठी दलिया जितनी गर्म अच्छी लगती है उतनी ही ठंडी भी अच्छी लगती हैं. वस्तुतः दलिया अपने आप में एक संपूर्ण आहार भी है जो बहुत कम सामग्री में आसानी से बन जाता है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपदलिया
  2. 700 मिलीलीटरउबला हुआ दूध
  3. स्वादानुसारचीनी
  4. 1/4 चम्मचहरी इलायची पाउडर
  5. 2 चम्मचकटे हुए अखरोट, बादाम, पिस्ता
  6. 1 चम्मचघी
  7. आवश्यकतानुसार पानी (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम दलिया को धोकर साफ कर लेंगे. एक बर्तन में घी को गर्म करेंगे

  2. 2

    इसमें धुली हुई दलिया को डालकर अच्छी तरह भुन लेंगे दलिया को भुनने से उसमें सोंधापन आ जाता है.

  3. 3

    अब दलिया में दूध डालेंगे

  4. 4

    हरी इलायची पाउडर और स्वाद के अनुसार चीनी मिला देंगे

  5. 5

    बारीक कटे मेवे में एक चम्मच मेवे बचा लेंगे बाकी सब दलिया में डाल देंगे

  6. 6

    अब दलिया में ढक्कन लगा देंगे और अच्छी तरह कुक हो जाने तक पका लेंगे यदि आप कुकर में बना रहे हैं तो जल्दी - जल्दी 2 सिटी लगा देंगे

  7. 7

    दलिया फिर बनकर तैयार है

  8. 8

    ऊपर से थोड़े से मेवे स्प्रिंकल कीजिए

  9. 9

    यह ठंडा और गर्म दोनों ही तरह से स्वादिष्ट लगता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes