कड़ी पकौडी (kadhi pakodi recipe in Hindi)

Honey Jain
Honey Jain @Honeyjain1407

कड़ी पकौडी (kadhi pakodi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५मिनट
४लोग
  1. 3 कपदही
  2. 1 कप बेसन
  3. 1 चम्मच हल्दी
  4. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मच गरम मसाला
  7. 1 कप पानी
  8. 1/4 कप तेल
  9. 1/2 चम्मच हींग
  10. 2 चम्मच जीरा
  11. 5-6 साबूत लाल मिर्च
  12. 1 चम्मचघी
  13. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर पकौड़े बनाने के लिए
  14. 1 कपबेसन
  15. 1 चम्मच नमक
  16. 1/2 कप तेल

कुकिंग निर्देश

४५मिनट
  1. 1

    बेसन, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक और गरम मसाला मिलाएं।

    अब इसमें दही मिलाकर एक स्मूद बैटर बनाएं, इसमें पानी डालें

  2. 2

    एक पैन में तेल गर्म करें उसमें हींग, जीरा और साबूत लाल मिर्च डालें।

    अब इस तड़के में बेसन और दही को मिलाकर तैयार किया गया मिश्रण डालकर उबालें।

    इसमें धीमी आंच पर पकाएं जब यह थोड़ा गाढ़ा न हो जाएं।

  3. 3

    पकौड़े के मिश्रण को अच्छी तरह फेंटे ताकि वह टाइम और हल्का हो जाए।

    आंच को मीडियम करके इसमें पकौड़े तलें।

    जब पकौड़े गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो इन्हें तेल से बाहर निकालकर एक तरफ रख दें।

  4. 4

    सभी सामग्री मिलाकर एक बैटर तैयार करें। बैटर को 15 मिनट के लिए एक साइड रख दें।

    एक पैन में आधा कप तेल गर्म करें

  5. 5

    गर्म-गर्म कढ़ी को एक सर्विंग डिश में निकालें।

    घी गर्म करें, उसमें लाल मिर्च पाउडर डालें, इसमें कड़ाही में डालें

  6. 6

    अब पकौड़ों को कढ़ी में डालकर मिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Honey Jain
Honey Jain @Honeyjain1407
पर

कमैंट्स

Similar Recipes