सेब का हलवा (seb ka halwa recipe in hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 3सेब
  2. 1/2 कपशक्कर
  3. 4 बड़े चम्मचमिल्क पाउडर
  4. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  5. आवश्यकता अनुसारकाजू बादाम बारीक कटा हुआ
  6. 1 बड़ा चम्मचघी
  7. 1/2 छोटा चम्मचफूड कलर ऑरेंज

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सेब को धोकर साफ कर ले और उसे छिलके सहित कद्दूकस कर ले

  2. 2

    अब एक कड़ाई में घी गरम करे और उसमे ड्राई फ्रूट्स को फ्राई करें और उसे निकाल लेंगे और उसी घी में कद्दूकस किया सेब डालकर उसे पकाए जब पानी सोक जाए तब उसमे शक्कर डाल दे

  3. 3

    फिर फूड कलर डाल दे

  4. 4

    जब शक्कर का पानी सोक जाए तब उसमे मिल्क पाउडर और इलायची पाउडर डालकर मिला देंगे ड्राई फ्रूट्स भी डाल देंगे जब हलवा घी छोड़ने लगे तब गैस बन्द कर ले

  5. 5

    सेब का हलवा तैयार

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes