चीज़ी गार्लिक सैंडविच (Cheesy garlic sandwich recipe in hindi)

Sakshi Garg
Sakshi Garg @ArunKiSakshi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 लोग
  1. 2स्लाइस ब्रेड
  2. 1 चम्मचशेजवान सॉस
  3. 1 चम्मचरेड सॉस
  4. 50 ग्रामब्लॉक चीज़
  5. 1स्लाइस चीज़
  6. 2कली लहसुन
  7. 50 ग्रामबटर
  8. 1 चुटकीनमक
  9. 1 चम्मचमिक्स हरब्स

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    लहसुन की कलियों को एकदम बारीक बारीक कट करके उन्हें दो चम्मच बटर में अच्छी तरह मिक्स कर लें यह गार्लिक बटर तैयार है। 

  2. 2

    अब 1 ब्रेड स्लाइस पे हरी चटनी लगाए और 1ब्रड पे रेड साॅस लगाए और फिर दोनो ब्रेड पर गार्लिक बटर लगाएं फिर इस पर मिक्स हर्ब छिड़क दें और 1 ब्रेड के ऊपर ढेर सारा चीज़ कद्दूकस कर दें 

  3. 3

    फिर उसके ऊपर 1 स्लाइस चीज़ रख दें ।

  4. 4

    इसके बाद इसके ऊपर अगली ब्रेड स्लाइस लगाए जिस पर रेड सॉस लगा हो ।

  5. 5

    अब सैंडविच मेकर मे या तवे मे बटर लगाकर इनको सुनहरा होने तक सेंक ले । चीज़ गार्लिक सैंडविच तैयार है।

  6. 6

    आप चाहें तो सैंडविच के ऊपर भी चीज़ कद्दूकस करके सैंडविच का आनंद ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sakshi Garg
Sakshi Garg @ArunKiSakshi
पर

Similar Recipes