स्पीनच बर्नट गार्लिक सैंडविच (spinach burnt garlic sandwich recipe in Hindi)

Kiran Solanki
Kiran Solanki @kiran_solanki
Junagadh
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 100 ग्राम पालक
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 2 चम्मचलहसुन
  4. 1/2 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  5. 1 चम्मचअमूल क्रीम या दही
  6. 1 छोटाक्योब चीज़
  7. 1 चम्मचमिक्स हर्बस
  8. आवश्यकतानुसारब्रेड की स्लाइस
  9. 3 चम्मचबटर
  10. 2-3हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक को धोकर बॉयल्ड करें और बाद में उसे छोटी-छोटी काट ले।

  2. 2

    अभी छोटी कढ़ाई में बटर डालें और लहसुन डालें ।उसको गोल्डन ब्राउन सोत ले।बाद में पालक डालें। छोटी कटी हुई मिर्च भी डालें।

  3. 3

    अब उसके अंदर स्वाद अनुसार नमक डालें। बाद में मिक्स हर्ब और काली मिर्च का पाउडर भी डालें।

  4. 4

    अब उसे ठंडा होने दें ।दूसरे एक बर्तन में चीज़ और क्रीम को मिक्स करें।

  5. 5

    ब्रेड की दो स्लाइस ले । उसके ऊपर बटर लगाएं ।अब उसके ऊपर पालक और लहसुन का स्टॉफिंग जो हमने रेडी किया है,उससे रखें। बाद में चीज़ और क्रीम का मिश्रण डालें।

  6. 6

    अब उसके ऊपर दूसरी स्लाइस रखें और टोस्टर में पकाए। तैयार हमारी सैंडविच ।अब उसके ऊपर चीज़ डालें और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kiran Solanki
Kiran Solanki @kiran_solanki
पर
Junagadh
I love cooking very much
और पढ़ें

Similar Recipes