मैगी ब्रेड पफ (maggi bread puff recipe in Hindi)

शीबा परवीन
शीबा परवीन @cook_31949683
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
दो से तीन लोग
  1. 2मैगी के पैकेट
  2. 1ब्रेड पैकेट
  3. आवश्यक्तानुसार रिफाइंड तेल
  4. 1गाजर
  5. 2टमाटर
  6. 2प्याज
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचआरारोट

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में तेल डालें और उसमें कटी हुई सब्जियां डाल दें

  2. 2

    अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर मैगी डाल दें और उसे पकने दें

  3. 3

    ब्रेड के किनारे को छोरी के सहायता से काट दे

  4. 4

    एक बर्तन में आरा रोड का घोल बना लें

  5. 5

    ब्रेड मैं मैगी को भरकर ब्रेड के किनारों पर आरारोट का घोल लगाकर बंद कर दें

  6. 6

    अब इसे अरारोट के घोल में दीप करके ब्रेड क्रंब्स लगाएं

  7. 7

    और डीप फ्राई कर ले

  8. 8

    आपके मैगी ब्रेड पफ तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शीबा परवीन
पर

Similar Recipes