होम मेड फ्रूट केक (homemade fruit cake recipe in Hindi)

shelza mittal
shelza mittal @shelza100

#DS

होम मेड फ्रूट केक (homemade fruit cake recipe in Hindi)

#DS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो लोग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1 कटोरीपिसी चीनी
  3. 1/2 कटोरीदही
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 3 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/4 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1 चुटकीनमक
  9. 1/2 कटोरीटूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में पिसी चीनी (मैने यहाँ पर इमरती की बची हुई चाशनी को सुखाकर उसका बुरा बना लिया है)लेतेहै फिर इसमे तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं ।

  2. 2

    फिर इसमे दही डालकर फेट लेते हैं ।अब इसमे मैदा बेकिग पाउडर बेकिग सोडा व कस्टर्ड पाउडर व नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं ।

  3. 3

    अब इसमें ढूध व टूटी फ्रूटी डालकर मिक्स कर ले ।अब बेकिंग टिन को अच्छे से ग्रीस कर लेते हैं ।और फिर इसमे केक के बैटर को डाल देते है।

  4. 4

    माइक्रोवेव को 180 डिग्री पर प्री हीट कर लेते हैं ।फिर इसमे बेकिंग टिन को रखकर 15 मिनट के लिए बेक कर लेते हैं ।

  5. 5

    15 मिनट बाद इसे माइक्रो वेव से निकाल कर ठंडा होने के लिए रख देते हैं ।ठंडा होने पर इसे चाकू की सहायता से प्लेट में निकाल लेते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shelza mittal
shelza mittal @shelza100
पर

कमैंट्स

Similar Recipes