टूटीफ्रूटी केक (tutti frutti cake recipe in Hindi)

Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
MP

#rg4
#RP
#गैस ओवन
आज मैंने टूटी फ्रूटी डालकर केक बनाया है जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बना है और बच्चों का टूटी फ्रूटी और केक दोनों ही फेवरेट है इसलिए बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं

टूटीफ्रूटी केक (tutti frutti cake recipe in Hindi)

#rg4
#RP
#गैस ओवन
आज मैंने टूटी फ्रूटी डालकर केक बनाया है जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बना है और बच्चों का टूटी फ्रूटी और केक दोनों ही फेवरेट है इसलिए बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०.५० मिनट
३.४
  1. 3 कपमैदा
  2. 1 कप तेल
  3. 111/2 कपपिसी शक्कर
  4. 1 कपदूध
  5. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1 कपटूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

४०.५० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में तेल और शक्कर डालकर अच्छे से फेंट लेंगे जब शक्कर अच्छे से घुल जाए फिर उसी में दूध डाल देंगे फिर उसमें धीरे-धीरे मैदा डालेंगे और लगातार चलाते रहेंगे ताकि उसमें गुठलियां न पड़े और उसी में बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर डाल देंगे और अच्छे से फेंट लेंगे

  2. 2

    अब उसी पेस्ट में मैं आधा टूटी फ्रूटी डालकर अच्छे से मिला लेंगे और ओवन को गैस में गर्म होने के लिए रख देंगे और उसके अंदर एक स्टैंड रख देंगे

  3. 3

    अब केक के बर्तन में सबसे पहले घी या बटर लगाएंगे और उसमे मैदा डालकर चारों तरफ अच्छे से फैला लेंगे और फिर उसमें केक का पेस्ट आधा डालेंगे और उसके ऊपर अच्छे से टूटी फ्रूटी डाल देंगे और उसको ओवन में के अंदर रख देंगे पहले 5 मिनट तक तेज आंच में ढककर पकाएंगे फिर आंच को धीमा कर देंगे और 30 मिनट तक बिना खोले उसे पकने देंगे फिर खोल कर चाकू की मदद से चेक करेंगे अगर चाकू में नहीं चिपका तो हमारा केक तैयार है गैस बंद करके ठंडा होने देंगे

  4. 4

    जब अच्छे से ठंडा हो जाएगा तब चाकू से चारों तरफ से निकाल कर प्लेट में निकाल लेंगे और टुकड़े कर लेंगे और परोसेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
पर
MP
mujhe pasand hai naya naya khana banana
और पढ़ें

Similar Recipes