मोमोज (momos recipe in Hindi)

Riya Jain
Riya Jain @riya800

#FF

मोमोज (momos recipe in Hindi)

#FF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 200 ग्राममैदा,
  2. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  3. 250ग्राम, गाजर,पत्तागोभी, बीन्स, गोभी सभी बारीक कटी
  4. 2 चम्मचजीरा पाउडर,
  5. 2 चम्मचलहसुन बारीक कटी
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचरेड चिली पाउडर
  8. 1चम्मच, नमक
  9. 2 चम्मचसोया सॉस
  10. 1 चम्मचटमाटर सॉस
  11. 1 बड़े चम्मचचिली सॉस
  12. 1पैकेट पास्ता मसाला
  13. 2प्याज़ बारीक कटी
  14. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैदे में नमक और सोडा डाल कर कड़ा गूंध कर ढ़क कर रख दें।

  2. 2

    एक पैन ले उसमे तेल गरम करें।उसमे लहसुन डालें फिर प्याज़ डालें।और सारी कटी सब्जियां डाल कर नमक डाल कर भुने।

  3. 3

    अबजीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर डाल कर भूनें।सब्जी थोड़ी पक जाय तो तीनों सॉस डाल कर 5 मिंट चलाते हुए पकायें।

  4. 4

    गैस बंद कर दें ठण्डी होने दें।
    अब मैदे की छोटी छोटी पूरी बेलें उसमें मिश्रण को भरे, और पोटली के जैसे बनाएं।

  5. 5

    और मोमोज बनाने वाले बरतन में डाल कर 20 मिनट भाप में पकायें।
    मोमोज चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Riya Jain
Riya Jain @riya800
पर

कमैंट्स

Similar Recipes