आलू की टिक्की (aloo ki tikki recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#2022#w1

शेयर कीजिए

सामग्री

35 minut
5 लोग
  1. आवश्यकतानुसाउबले हुए आलू
  2. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  6. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  7. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

35 minut
  1. 1

    आलू को उबालकर छील लेंगे और कद्दूकस की सहायता से सभी आलू को कद्दूकस करेंगे और उसमें एक चम्मच नमक,आधा चम्मच लाल, आधा चम्मच गरम, आधा चम्मच चाट मसाला

  2. 2

    और एक चम्मच चिली फ्लेक्सडालेंगे और सभी मसालों को आलू में अच्छी तरह से मिला कर बैटर तैयार करेगे

  3. 3

    लीजिए गरमा गरम टिक्की तैयार है इसे हरी चटनी और सॉस के साथ सर्व करें

  4. 4

    फिर हाथों में तेल लगा कर आलू की टिक्की तैयार करेंगे । एक प्लेट में कॉन फ्लावर लेंगे 'और तैयार टिक्की पर कॉर्न फ्लोर लगायेगे ।फिर कॉर्न फ्लोर लपेटी टिक्की को गरम तेल में डीप फ्राई करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes