क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज (crispy french fries recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

#2022#W1

क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज (crispy french fries recipe in Hindi)

#2022#W1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
दो लोग
  1. 4आलू बड़े साइज के
  2. 300 ग्राम रिफाइंड तेल तलने के लिए
  3. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर या अरारोट
  4. 1 छोटापैकेट चिल्ली फ्लेक्स
  5. 1 चम्मचचाट मसाला
  6. स्वादानुसार नमक
  7. 2 गिलास चिल्ड पानी (ठंडा पानी)

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू छीलकर उनको लंबे-लंबे साइज में काट लेंगे फिर उनको एक बाउल में चिल्ड्रन ठंडे पानी में 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख देंगे।

  2. 2

    फ्रेंच फ्राइज़ बनाने के लिए आलू को 10 मिनट ठंडे पानी में रखना जरूरी है। इससे आलू का सारा स्टार्ट निकल जाएगा, आलू आपस में चिपके हुए नहीं। 10 मिनट बाद आलू को दो-तीन बार नॉर्मल पानी से धो लेंगे तो एकदम पानी साफ हो जाएगा।

  3. 3

    अब आलू को एक नॉर्मल सूती कपड़े पर निकाल कर दो से 3 मिनट के लिए फैला देंगे और हल्के हाथों से पानी को कपड़े से सुखायेग।

  4. 4

    अब कढ़ाई गर्म करके सारे फ्रेंच फ्राइज को 1 मिनट के लिए फ्राई करेंगे। और उसको नैपकिन पर निकालकर 15 मिनट के लिए फ्रीजर में रख देंगे। 15 मिनट बाद एक चम्मच कॉर्नफ्लोर मिलाकर कढ़ाई में 2 से 3 मिनट कुरकुरा होने तक तलेंगें।
    ध्यान रहे फ्रेंच फ्राइज़ तलने के लिए 2 स्टेप जरूरी है जिससे उसमें कुरकुरा पर आ जाए।

  5. 5

    अब इसमें नमक, चाट मसाला और चिली फ्लेक्स डालकर हमारे कॉस्पी फ्रेंच फ्राइज तैयार हैं।
    इनको हम चटनी, सॉस के साथ कभी भी खा सकते हैं।

  6. 6

    फ्रेंच फ्राइज़ को हम दो-तीन दिन एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करके भी रख सकते हैं जब हमें खाने हो इनको दोबारा से फ्राई कर ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes