मसाला चाय (masala chai recipe in Hindi)

shelza mittal
shelza mittal @shelza100

#DS

शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 4 चम्मचसोंठ पाउडर
  2. 2काली मिर्च
  3. 2हरी इलायची
  4. 1 (1/4 चम्मच)सौंफ
  5. 1 (1/4 चम्मच)लौंग
  6. 1दालचीनी
  7. 1 चम्मचचाय पत्ती
  8. 2 कपपानी
  9. 4 चम्मचचीनी
  10. 3 कपदूध
  11. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  12. 4पत्ते तुलसा के

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सारे मसालों को साफ करके एक बरतन में निकाल लें।

  2. 2

    अब एक पैन को गर्म करें। साबुत मसालों को 2-3 मिनट धीमी आँच पर भून लें। थोड़ा ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें।

  3. 3

    इसमें सोंठ पाउडर भी मिला दें। आपका चाय मसाला तैयार है। चाय बनाते समय एक चुटकी चाय मसाला डालें और आनंद लें गर्मा गर्म मसाला चाय का।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
shelza mittal
shelza mittal @shelza100
पर

Similar Recipes