नूडल्स (noodles recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
शेयर कीजिए

सामग्री

45 min
4-5 सर्विंग
  1. 2गाजर
  2. 5/6हरी मिर्च
  3. 1/2गोभी
  4. 1 पैकेटनूडल्स
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचचीनी
  7. आवश्यक्तानुसारतेल
  8. 1 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  9. 1प्याज़

कुकिंग निर्देश

45 min
  1. 1

    कड़ाई में पानी गर्म होने पर नूडल्स डालकर वॉयल होने दें अब १ टेबलस्पून नमक डाल दें नूडल्स वॉयल होने पर पानी को झाड़ लें उपर से ठंडी पानी भी डाल दें सारा पानी निकल जाये तब १ टेबलस्पून तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।फिर साइड में रखें ।

  2. 2

    गाजर गोभी प्याज़ हरी मिर्च को लम्बे सेप में काट लें ।अब कड़ाई में ४ टेबलस्पून तेल डालकर गर्म होने पर गाजर और कटी हुई गोभी को डालकर अच्छी तरह से फ़्राई कर लें ।

  3. 3

    प्याज़ और हरी मिर्च को डालकर १ टीस्पून नमक डालकर धीमी आँच पर ५-७ मिनट तक हिलाते हुए पकाते रहे ।अब वॉयल किया हुआ नूडल्स को डालकर १ टीस्पून नमक और चिली सॉस डालकर चीनी डाल दें

  4. 4

    अब अच्छी तरह से हिलाते हुए ३-४ मिनट तक पका लें अब उतार कर गर्म सर्व करें ।

  5. 5
  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes