नमक पारे (namak pare recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Du2021 नमक पारे बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब होते है। इन्हे आप जब चाहे आसानी से बनाकर घर पर रख सकते है और किसी भी मेहमान के सामने सर्व कर सकते है। और अब दिवाली आ रही है आप इन्हे मेहमानों के लिये चाय ,कॉफी के साथ सर्व कर सकते हैं।

नमक पारे (namak pare recipe in Hindi)

#Du2021 नमक पारे बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब होते है। इन्हे आप जब चाहे आसानी से बनाकर घर पर रख सकते है और किसी भी मेहमान के सामने सर्व कर सकते है। और अब दिवाली आ रही है आप इन्हे मेहमानों के लिये चाय ,कॉफी के साथ सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 40 मिनट
4 से 6 सर्विंग
  1. सामग्री
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/2 कपदेसी घी
  4. 2 कपतेल तलने के लिये
  5. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी
  6. 1/2 चम्मचअजवाइन
  7. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 से 40 मिनट
  1. 1

    बनाने की विधि -
    नमक पारे बनाने के लिए सबसे पहले मैदा को ले और उसे छान ले। अब मैदा को एक बर्तन में ले और उसमे नमक, अजवाइन और पिघला हुआ घी डालकर मिक्स कर ले। अब इसमें पानी डालकर मैदा को अच्छी तरह चिकना कर के गूथ ले। गुथी हुई मैदा को कुछ देर के लिए ढक कर रख दे।

  2. 2

    अब गुथे हुए आटे को ले और हाथ से मसाला ले। अब उसे आटे की तरह चकले और बेलन से मोटा बेल ले। बेलने के बाद चाकू की मदद से मैदा को लम्बा या छोटे और तिरछे डाईमण्ड शेप में काट ले।
    इतना करने के बाद एक कढ़ाई ले और उसमे तेल डालकर गरम करने के लिए रख दे। तब तक सारी मैदा के इसी तरह नमक पारे काट कर रख ले।

  3. 3

    अब गरम तेल की कढ़ाई में थोड़े से नमक पारे डाले और कलछी की मदद से उन्हें तले। दोनों तरफ से नमक पारो को हल्का ब्राउन होने तक सेके। दोनों तरफ से सिकने के बाद उन्हें प्लेट में निकाल ले।
    सभी नमक पारो को कढ़ाई में डालकर इसी तरह से तल ले और प्लेट में निकाल ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes