चीज़ ब्रेड सैंडविच (Cheese bread sandwich recipe in hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2ब्रेड की सलाइस
  2. 1/2 कटोरीमिक्स सब्जियां (अपनी पसंद के अनुसार)
  3. 2 बड़े चम्मचटमाटर सॉस
  4. 1चीज़ क्यूब
  5. 1 चम्मचबटर
  6. 1 चम्मचमेयोनेज़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सब्जियों को हल्का सा भुन लें फिर उसमें थोड़ा सा नमक और गोल मिचृ का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।एक चम्मच मेयोनेज़ मिला लें ।

  2. 2

    गैस टोस्टर को बटर लगा कर दोनों तरफ चिकना कर लें ।एक ब्रेड की सलाइस को लें फिर उसमें एक चम्मच टमाटर सॉस लगा लें फिर उसमें एक बड़ा चम्मच सब्जियां को डालकर फैला लें ।चीज़ को कद्दूकस कर के फ़ैला दे।फिर दुसरे सलाइस में भी सॉस लगा कर पहले ब्रेड में लगाये ।

  3. 3

    ब्रेड को टोस्टर में डाल कर अच्छी तरह से दोनों तरफ शेक लें ।

  4. 4

    उपर मे थोड़ा सा चीज़ डाल कर गरमा गरम सैंडविच का मजा ले ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes