पत्ता गोभी मंचूरियन (patta gobi manchurian recipe in Hindi)

दीपिका कसौधन
दीपिका कसौधन @yuvi12

#ws३#CWLW

पत्ता गोभी मंचूरियन (patta gobi manchurian recipe in Hindi)

#ws३#CWLW

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४ लोग
  1. 250 ग्रामपत्तागोभी कद्दूकस किया हुआ
  2. 1/2 कपगाजर
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 2प्याज
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 कपहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  8. 1 कपहरी प्याज़ के पत्ते
  9. 4 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  10. 1 चम्मचमैदा
  11. 2 चम्मचटोमाटोसॉस
  12. 2 चम्मचचिली सॉस
  13. 2 चम्मचसिरका
  14. 2 चम्मचसोया सॉस
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 2बड़े कपपानी
  17. 1 कपतेल
  18. 2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  19. 1 चम्मचअदरक बारीक कटी हुई
  20. 1 चम्मचलहसुन बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक प्लेट में पत्तागोभी और हरी प्याज़ १/२ कप ले लेगे

  2. 2

    अब उसमें नमक डाल देगे थोड़ा सा और १० मिनट के लिए अलग रख देगे

  3. 3

    थोड़ी देर बाद उसको अच्छे से दबा कर पानी निकल देगे अब अलग प्लेट में उसको रख लेगे और उसमे बारीक कटी हुई प्याज, शिमला मिर्च, गाजर,नमक, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और २ चम्मच कॉर्न फ्लोर,और मैदा डाल कर मिला ले।

  4. 4

    अब सब चीजों को अच्छे से मिला कर गोली बना ले ।

  5. 5

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें।और गोली को उसमे डाल दे।अब उसे सुनहार फ्राई कर ले।

  6. 6

    अब निकल कर अलग रख दे।और दूसरी कड़ाही में २ चम्मच तेल डाले और उसमे लहसुन और अदरक,और हरी मिर्च डाले और सुनहरा होने तक भूनें।

  7. 7

    अब प्याज,को बड़े आकार में काट कर डाले और शिमला मिर्च को भी बड़े आकार में काट कर डाले और भूनें। थोड़ी देर बाद उसमे चिली सॉस, टोमाटोसॉस, सोया सॉस, सिरका डाले ।

  8. 8

    और फ्राई करे।अब एक कटोरी में १चम्मचकॉर्न फ्लोर ले और उसमे थोड़ा सा पानी मिला कर घोल तैयार करे।

  9. 9

    उस घोल को कड़ाही में डाल दे अब नमक डाले। थोड़ी देर बाद उसमे २कप पानी डाल दे

  10. 10

    जब घोल थोड़ा गाढ़ा होने लगे तब जो पत्ता गोभी के बॉल्स बनाए थे वो डाले और हरी प्याज़ भी डाल दे १० मिनट बाद गैस बंद करके सर्व करें। गरम गरम मंचूरियन तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
दीपिका कसौधन
पर

Similar Recipes