रायता (raita recipe in Hindi)

Sonakshi mittal
Sonakshi mittal @Sonakshi11

#CB

रायता (raita recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#CB

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5 से 6 लोग
  1. 1/2 किलोदही फुल क्रीम वाली
  2. 100 ग्रामरायते वाली बूंदी
  3. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  4. 1 (1/4 चम्मच)लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  6. 1 (1/4 चम्मच)पिसी काली मिर्च
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया
  9. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 2 चुटकीहींग
  12. 1 चम्मचरिफाइंड
  13. 1 (1/4 चम्मच)रंग वाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले फटे हुए दही में बूंदी को डाल देंगे और चम्मच से मिक्स करेंगे फिर इसमें नमक, लाल व कालीमिर्च पाउडर, गरम मसाला, डालकर मिक्स करेंगे।

  2. 2

    अब एक चमचे में घी गर्म करके उसमें जीरा और हींग डालकर तड़का बनाएंगे और रायते में छौंक लगाएंगे। इसी समय चौक में एक चौथाई चम्मच रंग वाली मिर्च डालेंगे जिससे रायते में सुंदर सा कलर आ जाए।

  3. 3

    छौंक लगाते समय रायते को प्लेट से ढके रहेंगे जिससे उसमें अच्छी सी हींग जीरे की खुशबू आ जाए,

  4. 4

    अब एक तवा गर्म करके उस पर कसूरी मेथी हल्की सी भूनकर हाथ से रफ करके रायते के ऊपर डालेंगे। इसी प्रकार कटे हुए हरे धनिए से भी रायते को सजाएंगे।

  5. 5

    आपका बूंदी का रायता तैयार है आप इसे चावल पूरी पराठे के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonakshi mittal
Sonakshi mittal @Sonakshi11
पर

कमैंट्स

Similar Recipes