हेल्दी सलाद (healthy salad recipe in Hindi)

Poonam Kotak
Poonam Kotak @cook_34473933
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनिट
४ लोग
  1. 200 ग्रामस्वीट कॉर्न
  2. 1अनार के दाने
  3. 1 कटोरीककड़ी के टुकड़े
  4. 2टमाटर के टुकड़े
  5. 1 कटोरीउबले मूंग के दाने
  6. 1 कटोरीपत्ता गोभी के टुकड़े
  7. 1शिमला मिर्च के टुकड़े
  8. 1नींबूका रस
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 कटोरीउबले सिंगदाने
  12. 1बीट रूट के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

१० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले स्वीट कॉर्न को उबले करके इसके दाने निकाल कर साइड पर रखे।

  2. 2

    अब एक बाउल लिज्ये और उसमे स्वीट कॉर्न के दाने, ककड़ी के टुकड़े, बीट रूट के दाने, उबले सिंगदाने, पत्ता गोभी के टुकड़े, शिमला मिर्च के टुकड़े, उबले मूंग के दाने और टमाटर के टुकड़े डाल कर सब मिक्स किंज्ये।

  3. 3

    अब इसमें नमक, नींबूका रस और काली मिर्च का पाउडर डाले और सब मिक्स कीजए।

  4. 4

    अब इसको सर्व कीजए। तो तैयार ही हेल्दी सलाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Kotak
Poonam Kotak @cook_34473933
पर

Similar Recipes