मसाला फ्रेंच फ्राइज (masala french fries recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#AWC #AP3 #मसालाफ्रेंचफ्राइज
फ्रेंच फ्राइज़ जैसी चिझे वो भी बहुत ही कम समय में…आज के ज़माने में तो लौंग तीखा और चटपटा खाना ही पसंद करने लगे है | और यही आप खरीदने जाये तो वो इतना महंगा भी हो गया है तो क्यों न हम उसे घर पे ही बाजार से अच्छी बना के रख ले ताकि जब भी मन करे उसे बना कर खा सके | और अगर आपके घर में बच्चे है तो आपको तो ऐसा जरूर करना चाहिए क्योंकि बच्चो का तो ये सब पसंदिता है….

मसाला फ्रेंच फ्राइज (masala french fries recipe in Hindi)

#AWC #AP3 #मसालाफ्रेंचफ्राइज
फ्रेंच फ्राइज़ जैसी चिझे वो भी बहुत ही कम समय में…आज के ज़माने में तो लौंग तीखा और चटपटा खाना ही पसंद करने लगे है | और यही आप खरीदने जाये तो वो इतना महंगा भी हो गया है तो क्यों न हम उसे घर पे ही बाजार से अच्छी बना के रख ले ताकि जब भी मन करे उसे बना कर खा सके | और अगर आपके घर में बच्चे है तो आपको तो ऐसा जरूर करना चाहिए क्योंकि बच्चो का तो ये सब पसंदिता है….

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 mins
2-3 सर्विंग
  1. 3बड़े आलू
  2. आवश्यकतानुसार तेल छानने के लिए
  3. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर
  4. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  5. स्वादानुसारचाट मसाला
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2 बड़े चम्मचकॉर्न फ्लोर

कुकिंग निर्देश

35-40 mins
  1. 1

    आलू के दोनो साइड कट कर लंबाई में फ्रेंच फ्राइज की शेप में कटे पर ध्यान रखे पूरे चाकू नीचे तक ना जा जाए।
    और पानी में डालते जाएं. इससे आलू काले नहीं पड़ेंगे. 5 मिनट तक कटे आलू पानी में रहने दें.
    अब आलू के फ्लावर को सॉफ्ट हाथो से खोल दे,और उसनेकॉर्न फ्लोर डस्ट करे,और अच्छे से सारेकॉर्न फ्लोर झार के निकाल दे,

  2. 2

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें कटे आलू डालकर सुनहरे होने तक फ्राई करें और किचन पेपर पर निकाल लें.

  3. 3

    फिर उसे टिस्सु पेपर पे निकाल ले और उस पर मिर्च पाउडर, चाट मसाला,और हल्का नमक डालकर उसे मिला दे |(अगर आप चाहे तो उसमे थड़ा सा करी लीव्स और धनिया पत्ता भी इस्तेमल कर सकते है)
    मेरे बच्चो को चीज़ बहुत पसन्द तो मैंने चीज़ क्रश कर दे

  4. 4

    और यह पे हमारी क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes