नमकीन चावल (namkeen chawal recipe in Hindi)

Sai Gupta
Sai Gupta @cook_35745436

नमकीन चावल (namkeen chawal recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
  1. 1 कपचावल
  2. 2 कपपानी
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 2 चम्मचकटा हुवा आलू
  5. 2 चम्मचकटा हुवा कैप्सिकम
  6. 2 चम्मचकटा हुवा गाजर
  7. 2 चम्मचकटा हुवा टमाटर
  8. 2 चम्मचमटर
  9. 1/2 इंचअदरक कदूकस
  10. 1हरी मिर्च कटी हुई
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचगरम मसाला
  15. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    चावल को धो के 30 मिनीट भिगो दें।
    कुकर में तेल गरम कर के सभी सब्जियां आलू, मटर, गाजर, कैप्सिकम, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च बारी बारी डाल के थोड़ी सी भून लें।

  2. 2

    सभी मसाले डाल के 30 सेकंड तक भून लें।
    चावल को छान के 1 मिनीट तक सब्जियों के साथ भून लें।

  3. 3

    कुकर का ढक्कन लगा के 2 या 3 सिटी बजे तब तक पकाएं।
    अगर आप पेन में बना रहे है तो थोड़ा सा पानी ज्यादा डालना पड़ सकता है। पेन को धीमी से मध्यम आंच पर रख के पकए। बीच बीच मे 1-2 बार खोल के देख ले और मिक्स कर ले।
    तो हमारी तहरी या मसाल भात तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sai Gupta
Sai Gupta @cook_35745436
पर

कमैंट्स

Similar Recipes