ब्रेड पकोड़ा (bread pakoda recipe in Hindi)

Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
  1. 1पैकेट ब्रेड
  2. 5उबले हूए आलू
  3. 1टूकडा़ अदरक
  4. 2हरी मिर्च
  5. 6-7लहसुन की कलियाँ
  6. 1/2नींबू
  7. 1 चम्मचचीनी
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 2 टेबलस्पूनतेल
  10. 2 चम्मचबारीक कटी हुइ धन्या
  11. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  12. घोल के लिए
  13. 1 कटोरीबेसन
  14. 1/2 चम्मचमीर्च पाउडर
  15. 4 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1/4 चम्मचहींग
  17. 1/4 चम्मचखाने का सोडा
  18. 1 चम्मचचीनी
  19. 1 चम्मचगरम तेल

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    आलू को कूकर में डालकर 3 सीटी कर लो और फीर मैश कर लो। अदरक, मिर्च ओर लहसुन को मिक्सी जार में पिस लो।

  2. 2

    आलू के साथ अदरक, मिर्च और लहसुन की पेस्ट डाल दो और मिक्स कर लो। सभी मसाले, नमक, चीनी, नींबू और नमक डाल दो।

  3. 3

    घोल बनाने के लिए बेसन में सभी मसाले, नमक और पानी डाल दो। अब बेकींग सोडा़ के उपर गरम तेल डालकर मिक्स कर लो।

  4. 4

    ब्रेड को बीच से काट लो। अब ब्रेड के उपर मसाला डालकर दूसरी ब्रेड रख दो। फीर बेसन के घोल में डीप करो और तेल को गरम होने रखो और तल लो।

  5. 5

    तैयार है ब्रेड पकोडा़। चटनी के साथ सवॅ करीए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
पर

Similar Recipes