दाल चावल (Dal chawal recipe in hindi)

Riya chhetri
Riya chhetri @Riya78
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
चार लोग
  1. 1 कटोरीकाली मसूर की दाल
  2. 2-3टमाटर बारीक कटे हुए
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 चम्मचअमचूर
  8. 2 चम्मचदेशी घी
  9. 1/4 चम्मचजीरा
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 1 कटोरीचावल
  12. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    दाल और चावल को साफ करके आधा घंटे के लिए भिगो दें गैस पर कुकर रखें उस में दाल चार कटोरी पानी हल्दी और नमक डालकर कुकर बंद कर दें 3 सिटी आने के बाद गैस बंद कर दें

  2. 2

    गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं गर्म होने पर दो चम्मच देशी घी हींग और जीरा डाले अब टमाटर डालकर थोड़ी देर चलाएं अब इसमें मिर्च धनिया आदि मसाले डालें और तब तक भूने जब तक मसाला तेल न छोड़ दे अब इसमें दाल डाल कर थोड़ी देर पकाएं हमारी दाल तैयार है

  3. 3

    पानी गैस पर चढ़ाएं जब पानी में उबाल आ जाए तो चावल डाल दें मध्यम आंच पर पकने दें बीच-बीच में चलाते रहे जब चावल पक जाए तो गैस बंद कर दे और चावल को छलनी में पसा कर बचा हुआ पानी निकाल दे गरमा गरम दाल और चावल सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Riya chhetri
Riya chhetri @Riya78
पर

Similar Recipes