फीके जवे(feeke jave recipe in hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#Rmw सबसे पहले आप सभी को रक्षाबंधन बहुत-बहुत मुबारक हो। रक्षाबंधन के दिन हमारे यहां यह बनाए जाते हैं इसके साथ खीर बनाई जाती है तब हमारे रक्षाबंधन की पूजा करी जाती है। यह जगह हम हाथ से तोड़कर तैयार करते हैं जो कि हम तीन चार महीने पहले से तोड़ने शुरू कर देते हैं और रक्षाबंधन वाले दिन इनकी पूजा करी जाती है जब इन्हें हम आगे बनाकर खा सकते हैं।

फीके जवे(feeke jave recipe in hindi)

#Rmw सबसे पहले आप सभी को रक्षाबंधन बहुत-बहुत मुबारक हो। रक्षाबंधन के दिन हमारे यहां यह बनाए जाते हैं इसके साथ खीर बनाई जाती है तब हमारे रक्षाबंधन की पूजा करी जाती है। यह जगह हम हाथ से तोड़कर तैयार करते हैं जो कि हम तीन चार महीने पहले से तोड़ने शुरू कर देते हैं और रक्षाबंधन वाले दिन इनकी पूजा करी जाती है जब इन्हें हम आगे बनाकर खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामहाथ के तोड़े जवे
  2. 1 चम्मचघी
  3. 1बर्तन में उबला हुआ पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम जावे को कढ़ाई में डालकर मध्यम गैस पर सुनहरा रंग का भूनें लेंगे। ध्यान रखें ने लगातार चलाते रहना नहीं तो यह जल जाते हैं। दूसरी गैस पर एक बर्तन में पानी उबाल लेंगे|

  2. 2

    जब पानी में उबाल आ जाए तब भूनें हुए जवे इसमें डालकर उबालने हैं।

  3. 3

    1यादोउबाल आने के बाद इन्हें हाथ से चेक कर ले अगर यह गल जाएं तब गैस को बंद कर देनी चाहिए और एक छन्नी में इनका सारा पानी निकाल देना चाहिए इसके बाद इसमें ऊपर से थोड़ा सा घी डाल देना चाहिए इससे में महकअच्छी सी आती है लीजिए तैयार है हमारे रक्षाबंधन स्पेशल उबले हुए फीके जवे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes