जीरा राइस(jeera rice recipe in hindi)

Kanishk Dhingra
Kanishk Dhingra @cook_37578157
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2गिलास चावल
  2. 1 चम्मचघी
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावलों को उबाल लीजिए
    मेरे पास सादा उबले हुए चावल बचे थे तो मैंने उन्हें जीरा राइस बना दिया ताकि वह दिखने में अच्छे लगे और खाने में भी स्वाद लगे|

  2. 2

    कढ़ाई में घी गरम करें और जीरा चटका ले|

  3. 3

    अब इसमें नमक डालें और साथ ही साथ चावल भी डालें आप इसमें लाल मिर्च हल्दी भी डाल सकते हैं लेकिन मुझे इन्हें सादा बनाना था इसीलिए मैंने यह सब चीजें स्केप कर दी|

  4. 4

    तैयार है नमकीन जीरा राइस अब आप इन्हें चाय के साथ भी गरमा गरम खा सकते हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanishk Dhingra
Kanishk Dhingra @cook_37578157
पर

Similar Recipes